प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को खुली चुनौती, कहा- अगले दो चरण नोटबंदी-जीएसटी पर लड़िए

प्रियंका गांधी ने आज दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री और नार्थ-ईस्ट सीट कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित के लिए चुनाव प्रचार किया. प्रियंका गाधी ने रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमले बोले. प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को अगले दो चुनाव नोटबंदी और जीएसटी पर लड़ने की खुली चुनौती भी दी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने खुद के दिल्ली की लड़की भी बताया, उन्होंने कहा कि भाषण दूं या दिल की बात करूं पीएम मोदी को चुनौती देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ”एक दिल्ली की लड़की आपको खुली चुनौती दे रही है, चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी पर लड़िए, जीएसटी पर लड़िए, महिलाओं की सुरक्षा पर लड़िए और उन वादों पर लड़िए जो आपने पूरे देश के नौजवानों से झूठे वादे किए, धोखा दिया उनपर लड़िए
प्रियंका गांधी का हमला यहीं नहीं रुका, उन्होने कहा, ”दिल्ली में बीजेपी के बड़े बड़े होर्डिंग देखे, उसमें लिखा है दिल्ली वालों के दिल में भाजपा है, मोदी है. मोदी जी तो पांच साल पहले दिल्ली आए हैं, मैंने 47 साल से दिल्ली की गालियां घूमी हैं. प्रियंका ने कहा कि दिल्ली वालों के दिल की बात मैं बताती हूं. दिल्ली वाले मोदी जी की फ़िज़ूल को बातों से बोर हो चुके हैं
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment