पिथौरागड़ की डीडीहाट तहसील एवम बेरीनाग तहसील को जोड़ने वाला पुल दुर्घटना को न्योता दे रहा है

रिपोटर : त्रिभुवन जोशी (पिथौरागढ़ मैन बाजार)

पिथौरागड़ की डीडीहाट तहसील एवम बेरीनाग तहसील को जोड़ने वाला पुल दुर्घटना को न्योता दे रहा है स्थानीय लोगों ने बार बार विभाग के दरवाजे खटखटाये पर विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया है स्थानीय  अनिल कार्की ने बताया कि विभाग शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment