अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड।
एस राज फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही वेब सीरीज की शूटिंग गौलापार के सुन्दर वादियों में की जा रही है। फ़िल्म का मूहर्त काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने नारियल फोड़ कर किया । एस राज फ़िल्म के ओनर साहिल राज ने बताया कि वेब सीरीज में। उत्तराखड में बढ़ते नशे के प्रवाह को दर्शाती हुई फ़िल्म है इस फ़िल्म दिखाया गया स्कूलों कॉलेजो में किस तरह से युवा नशे के गिरफ्त में है। नशे को छोड़ने को फ़िल्म प्रेरित कर रही। फ़िल्म में हीरो की भूमिका हल्द्वानी के एक्टिंग स्टार साहिल राज निभा रहे जबकि फ़िल्म में हीरोईन की भूमिका में ज्योति आर्या कनिका आर्या काम कर रही। बिलन की भूमिका में भवेश पाण्डे रोहित सागर अजुर्न सिंह अधिकारी नजर आएंगे। फ़िल्म के डायरेक्टर गोपाल शर्मा।लाइन प्रड्यूसर मनसब आलम है।

अन्य कलाकारों की भूमिका मे चंद्रशेखर पन्त जी दीप्ति तिवाड़ी हैप्पी माहेश्वरी पंकज कश्यप जी समेत अन्य कलाकारों ने मूवी में आपने अभिनय निभा रहे है।साहिल राज ने बताया लॉक डाउन खत्म होते ही फीचर फिल्म उत्तराखण्ड के हसीन वादियों में शूटिंग की जायेगी जिसमे 95% स्थानी कलाकार होंगे। फ़िल्म में वालीवुड स्टार भी नजर आयेगे।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ साहिल राज गरीब परिवार में जन्मे आपनीं प्रतिभा व हुनर के दम पर जल्द बड़े पर्दे में नजर आएंगे ऐसी मेरी शुभकामनाएं है.........
0 Comments:
Post a Comment