धारदार हत्यार से युवती की हत्या करने वाले युवक ने की खुदकुशी

रिपोटर : विजय जेठी (पिथौरागढ़)


तीन दिन पहले पिथौरागढ के झूलाघाट जायल गांव में युवती की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोपी युवक का शव मंगलवार को चौड़ी गांव के जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी। 



मूनाकोट ब्लॉक की ग्राम पंचायत तड़ीगांव के जायल में राजेश चंद (32) ने रविवार देर शाम शादी से इनकार करने पर कविता भट्ट (22) की खुखरी से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी, एसओजी, क्यूआरटी टीम, डॉग स्क्वॉयड और झूलाघाट पुलिस आरोपी की तभी से तलाश कर रही थी। मंगलवार दोपहर आरोपी युवक राजेश चंद का शव चौड़ी के जंगल में पेड़ से लटका मिला। थाना प्रभारी तारा सिंह राणा ने बताया कि आरोपी युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया गया है। 

जहां युवती को दफनाया गया, वहां रात भर बैठा रहा। गांव के लोगों ने बताया हत्या के बाद युवक पुलिस से बचते हुए पास के टाकुला, बोनकोट गांव में घूम रहा था। ग्रामीणों के अनुुसार जिस स्थान पर युवती को दफनाया गया था, उस स्थान पर आरोपी युवक रात भर बैठा रहा। कुछ लोगों ने बताया कि आरोपी ने गांव के लोगों से अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात भी कही थी। बताया जा रहा है कि वह सुबह से रस्सी भी ढूंढ रहा था।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment