हाईस्कूल में 97.60प्रतिशत के साथ पूरे उत्तराखंड में तीसरे नंबर पाकर पथरोली(जेठीगांव) के लक्षित बिष्ट ने किया पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित

रिपोटर : विजय जेठी (पिथौरागढ़)
पिथौरागढ़ (डीडीहाट) डीडीहाट के ग्लोरियल इंटर कालेज में अध्ययनरत लक्षित बिष्ट पुत्र श्री ललित सिंह बिष्ट ने हाईस्कूल की परीक्षा में 97.60 प्रतिशत अंक अर्जित कर पूरे उत्तराखंड में  तीसरा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही मैथ्स में99, सोशल साइंस99 एवं संस्कृत में 98 अंक हासिल किए है।

लक्षित के पिता श्री ललित सिंह बिष्ट भी शिक्षक है, और उनका कहना है कि बालक बचपन से ही होनहार है । एवं किसी भी प्रकार का ट्यूशन नहीं लेता। ललित ही  उनकी पढ़ाई देखते है।


ग्लोरियल इंटर कॉलेज पूरे उत्तराखंड में नंबर वन पर है, स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा कापड़ी जी ने बालक के परिजनों को बधाई दी है, एवं साथ ही उन्होंने कहा कि बालक की प्रतिभा पर हमे गर्व है, एवं आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


लक्षित की इस प्रतिभा पर उनके गृह क्षेत्र पथरोली(जेठीगांव) में खुशी की लहर है।

Av news pithoragarh विजय सिंह जेठी
Share on Google Plus

About Abhivyakti

2 Comments: