रिपोटर(पठानकोट) : भूपेन्द्रसिंह
जिला पठानकोट में रविवार प्रातःकाल 7.15 बजे मलटीपरपज खेल स्टेडियम पठानकोट से शुरू हुई मैराथन में पठानकोट के नौजवान भारी संख्या में शामिल हुए। मैराथन में 1200 के करीब प्रति भाग्यशाली ने हिस्सा लिया। डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर का नेतृत्व में यह मैराथन निकाली गई, जिस को डिप्टी कमिशनर ने हरी झंडी के कर रवाना किया। उन के साथ श्री अरसदीप सिंह ऐस.डी.ऐम. पठानकोट, सरबजीत सिंह तहसीलदार मतदान पठानकोट, राम लुभायआ सहायक लोग संपर्क अफसर पठानकोट, कुलविन्दर सिंह जिला खेल अफसर पठानकोट और ओर विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रवानगी से पहले प्रातःकाल 6बजे स्टेडियम में प्रति भाग्यशाली का आना शुरू हो गया, उन को टी - शर्ट उपलब्ध करवाई गई। प्रति भाग्यशाली को मैराथन ख़त्म करने के बाद रिफ्रैशमैंट कीट्स दी गई। मैराथन मलटीपरपज खेल स्टेडियम पठानकोट रवाना कालेज रोड से होती हुई अोबराए सर्विस स्टेशन पहुँची, इस के बाद खानपुर चौक उसके बाद खड्डी पुल से वापिस कालेज रोड से होते हुए मलटीपरपज खेल स्टेडियम पठानकोट में समाप्त की गई।
डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर ने अपने संबोधन में कहा कि यह मैराथन नशो की समस्या के ख़िलाफ़ और मत्तअधिकार का इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई है। उन्होंने नौजवानों को नशा छोड़ कर खेल के साथ जुड़ने का संदेश दिया। डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर ने कहा कि नशे के कारण इस की दलदल में फंसे व्यक्ति को नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे में फंसे आदमी के साथ नफ़रत करने की बजाय उसे एक बीमार व्यक्ति की तरह डील किया जाये और इलाज के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र तक पहुँचाया जाये जिससे वह मुख्य धारा में वापस आ सगे। इस तरह उन्होंने नौजवान को मताधिकार का महत्व समझाते हुए कहा कि दुनिया में आज भी ऐसे कई देश हैं, जहाँ नागरिकों के पास मताधिकार नहीं हैं। वहाँ लोकतंत्र तरीकें के साथ सरकार नहीं चुनी जाती और लोग मताधिकार के लिए तरस रहे हैं। यहाँ हमारे पूर्वजों की दूरदर्शिता की वजह से आज हमारे पास अपनी सरकार चुनने का एक अनमोल अधिकार है। इस अधिकार को संविधान में शामिल करके लोगों को सब से ऊपर रखा गया। उन्होंने कहा की निष्पक्ष और सूझ -समझ के साथ वोट पाके न सिर्फ़ हम लोकतंत्र के प्रति अपने फ़र्ज़ का ठीक तरीको साथ इस्तेमाल कर सकते हैं बल्कि एक अच्छा प्रतिनिधि चुन कर देश को तरक्की की रासते पर आगे बडा सकते हैं। इस लिए लोगों को वोटिंग वाले दिन बाहर निकल कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ वोट पहनने ज़रूर जाना चाहिए। इस मौके पर श्री सरबजीत सिंह तहसीलदार मतदान की तरफ से एक कसम चट्टान गई जिस दौरान डिप्टी कमिशनर पठानकोट, ओर जिला आधिकारियों और मैराथन में भाग लेने वाले नौजवानों ने वोट के अधिकार का प्रयोग करन का प्रण किया।
डिप्टी कमिशनर ने चयन कमीशन की हिदायतें अनुसार वोटर जागरूकता के लिए की जाने वालों गतिविधियों बारे जानकारी देते हुए कहा कि यह सब सिर्फ़ वोटरों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। चयन कमीशन ने वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए www.nsvp.in वैबसाईट ख़ास तौर और तैयार करवाई गई है, जिस और बतौर वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए लोग आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। मैराथन की समाप्ति मौके पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले प्रति भाग्यशाली को मैडल, सर्टिफिकेट और यादगार चिन्न दे कर सम्मानित किया गया। मैराथन आयोजन टीम की प्रशंसा करते डिप्टी कमिशनर ने कहा कि टीम की बहुत अधिक कोशिश करने से ही यह मैराथन सफल हुई है।
इस मौके श्री राकेस मोहन प्रिंसिपल जी.ऐन.डी.यू कालेज पठानकोट,जतिन्दर सरमा पी.ए. टू डी.सी., परसोतम लाल सैक्ट्री जिला रेड क्रास सोसायटी, बलजीत सिंह सीनियर सहाहक, सुखचैन सिंह ऐथलैटिकस प्रशिक्षक, हरप्रीत सिंह वालीबाल प्रशिक्षक, सैमूअल ईसा मसीह फुट्टवाल प्रशिक्षक, कुलविन्दर झलर कुसती प्रशिक्षक, अरीहंस कुमार बाक्सिंग प्रशिक्षक, विपन कुमार समेत अलग -अलग विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में भाग लेने वाले भागीदार उपस्थित थे।
जिला पठानकोट में रविवार प्रातःकाल 7.15 बजे मलटीपरपज खेल स्टेडियम पठानकोट से शुरू हुई मैराथन में पठानकोट के नौजवान भारी संख्या में शामिल हुए। मैराथन में 1200 के करीब प्रति भाग्यशाली ने हिस्सा लिया। डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर का नेतृत्व में यह मैराथन निकाली गई, जिस को डिप्टी कमिशनर ने हरी झंडी के कर रवाना किया। उन के साथ श्री अरसदीप सिंह ऐस.डी.ऐम. पठानकोट, सरबजीत सिंह तहसीलदार मतदान पठानकोट, राम लुभायआ सहायक लोग संपर्क अफसर पठानकोट, कुलविन्दर सिंह जिला खेल अफसर पठानकोट और ओर विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रवानगी से पहले प्रातःकाल 6बजे स्टेडियम में प्रति भाग्यशाली का आना शुरू हो गया, उन को टी - शर्ट उपलब्ध करवाई गई। प्रति भाग्यशाली को मैराथन ख़त्म करने के बाद रिफ्रैशमैंट कीट्स दी गई। मैराथन मलटीपरपज खेल स्टेडियम पठानकोट रवाना कालेज रोड से होती हुई अोबराए सर्विस स्टेशन पहुँची, इस के बाद खानपुर चौक उसके बाद खड्डी पुल से वापिस कालेज रोड से होते हुए मलटीपरपज खेल स्टेडियम पठानकोट में समाप्त की गई।
डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर ने अपने संबोधन में कहा कि यह मैराथन नशो की समस्या के ख़िलाफ़ और मत्तअधिकार का इस्तेमाल के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई है। उन्होंने नौजवानों को नशा छोड़ कर खेल के साथ जुड़ने का संदेश दिया। डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर ने कहा कि नशे के कारण इस की दलदल में फंसे व्यक्ति को नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे में फंसे आदमी के साथ नफ़रत करने की बजाय उसे एक बीमार व्यक्ति की तरह डील किया जाये और इलाज के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र तक पहुँचाया जाये जिससे वह मुख्य धारा में वापस आ सगे। इस तरह उन्होंने नौजवान को मताधिकार का महत्व समझाते हुए कहा कि दुनिया में आज भी ऐसे कई देश हैं, जहाँ नागरिकों के पास मताधिकार नहीं हैं। वहाँ लोकतंत्र तरीकें के साथ सरकार नहीं चुनी जाती और लोग मताधिकार के लिए तरस रहे हैं। यहाँ हमारे पूर्वजों की दूरदर्शिता की वजह से आज हमारे पास अपनी सरकार चुनने का एक अनमोल अधिकार है। इस अधिकार को संविधान में शामिल करके लोगों को सब से ऊपर रखा गया। उन्होंने कहा की निष्पक्ष और सूझ -समझ के साथ वोट पाके न सिर्फ़ हम लोकतंत्र के प्रति अपने फ़र्ज़ का ठीक तरीको साथ इस्तेमाल कर सकते हैं बल्कि एक अच्छा प्रतिनिधि चुन कर देश को तरक्की की रासते पर आगे बडा सकते हैं। इस लिए लोगों को वोटिंग वाले दिन बाहर निकल कर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ वोट पहनने ज़रूर जाना चाहिए। इस मौके पर श्री सरबजीत सिंह तहसीलदार मतदान की तरफ से एक कसम चट्टान गई जिस दौरान डिप्टी कमिशनर पठानकोट, ओर जिला आधिकारियों और मैराथन में भाग लेने वाले नौजवानों ने वोट के अधिकार का प्रयोग करन का प्रण किया।
डिप्टी कमिशनर ने चयन कमीशन की हिदायतें अनुसार वोटर जागरूकता के लिए की जाने वालों गतिविधियों बारे जानकारी देते हुए कहा कि यह सब सिर्फ़ वोटरों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। चयन कमीशन ने वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए www.nsvp.in वैबसाईट ख़ास तौर और तैयार करवाई गई है, जिस और बतौर वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए लोग आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। मैराथन की समाप्ति मौके पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले प्रति भाग्यशाली को मैडल, सर्टिफिकेट और यादगार चिन्न दे कर सम्मानित किया गया। मैराथन आयोजन टीम की प्रशंसा करते डिप्टी कमिशनर ने कहा कि टीम की बहुत अधिक कोशिश करने से ही यह मैराथन सफल हुई है।
इस मौके श्री राकेस मोहन प्रिंसिपल जी.ऐन.डी.यू कालेज पठानकोट,जतिन्दर सरमा पी.ए. टू डी.सी., परसोतम लाल सैक्ट्री जिला रेड क्रास सोसायटी, बलजीत सिंह सीनियर सहाहक, सुखचैन सिंह ऐथलैटिकस प्रशिक्षक, हरप्रीत सिंह वालीबाल प्रशिक्षक, सैमूअल ईसा मसीह फुट्टवाल प्रशिक्षक, कुलविन्दर झलर कुसती प्रशिक्षक, अरीहंस कुमार बाक्सिंग प्रशिक्षक, विपन कुमार समेत अलग -अलग विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में भाग लेने वाले भागीदार उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment