चीफ ब्यूरो: सहारनपुर
सहारनपुर: खाता खेड़ी में गठबन्धन का जलसे एक विशाल जनसभा के रूप में तब्दील हो गया जिसमें सपा-बसपा-रालोद के तमाम नेताओं ने गठबन्धन प्रतियासी हाजी फजलुर्रहमान को जिताने की अपील की-इस मौके पर लोकसभा प्रतियासी हाजी फजलुर्रहमान ने कहा गठबंधन के कार्यकर्ताओं को जहां दरवाजे-दरवाजे पर दस्तक देना है वहीं बड़ी भाजपा छोटी भाजपा की छल कपट से भी चैकन्ना रहना है। बसपा, समाजवादी बूथ रक्षक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर तैनात रहेंगे। उनकी जिम्मेदारी होगी कि गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने में कोई कसर न छोड़ें। एक-एक मत की आवश्यकता है इसलिए घर-घर से बूथ तक रक्षक की भूमिका निभाने की तैयारी के साथ छोटी-बड़ी भाजपा की छल कपट से भी चैकन्ना रहना है। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
-विशिष्ट अतिथिगण-मा. लोकसभा प्रतियासी हाजी फजलूरहमान-एमएलसी उमर अली खान जी-साजिद चौधरी जी-जिला अध्य्क्ष ऋषिपाल गौतम जी-ईशान अहमद अन्सारी-चौधरी आलिम जी-मजाहिर हसन मुखिया--मेहरबान मुखिया-सपा प्रवक्ता फैसल सलमानी-वरिस्ठ सपा नेता हाजी फिरोज आफताब जी-फरहाद गाडा जी--पूर्व सांसद नवाब मन्सूर अली के पुत्र साद अली खान- *सपा महा नगर अध्यक्ष आजम शाह बसपा महानगर अध्यक्ष फैजान उर रेहमान -छात्र सभा जिला अध्यक्ष फहाद सलीम जी-ईशान अहमद अन्सारी-उस्मान मुखिया-शुऐब अन्सारी-औसाफ़ भाई-पार्षदों में मंसूर बदर, शहज़ाद अहमद, फुरक़ाना, चौधरी शहज़ाद, आसिफ, सईद अहमद सिद्दीकी अरबी मदरसा, डॉक्टर अहसान-शहजाद-टीपू भाई-वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर-सपा पार्षद फजलुर्रहमान-मंसूर-राव महबूब-नुसरत साबरी जी-पार्षद मोहम्मद #शाहिद -पार्षद #नौशाद अहमद राजा -पार्षद #नूर आलम- औसाफ़ भाई-पार्षद हाजी गुलशेर-पार्षद नूर आलम जी-पार्षद इमरान सैफी जी-पार्षद #रिजवान (जोगी) पार्षद इरशाद (घोडा)- पार्षद पति अमजद इरशाद-चौधरी अब्दुल गफूर सहित बड़ी संख्या में बसपा-सपा-रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे!!||
सहारनपुर: खाता खेड़ी में गठबन्धन का जलसे एक विशाल जनसभा के रूप में तब्दील हो गया जिसमें सपा-बसपा-रालोद के तमाम नेताओं ने गठबन्धन प्रतियासी हाजी फजलुर्रहमान को जिताने की अपील की-इस मौके पर लोकसभा प्रतियासी हाजी फजलुर्रहमान ने कहा गठबंधन के कार्यकर्ताओं को जहां दरवाजे-दरवाजे पर दस्तक देना है वहीं बड़ी भाजपा छोटी भाजपा की छल कपट से भी चैकन्ना रहना है। बसपा, समाजवादी बूथ रक्षक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर तैनात रहेंगे। उनकी जिम्मेदारी होगी कि गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने में कोई कसर न छोड़ें। एक-एक मत की आवश्यकता है इसलिए घर-घर से बूथ तक रक्षक की भूमिका निभाने की तैयारी के साथ छोटी-बड़ी भाजपा की छल कपट से भी चैकन्ना रहना है। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है और इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए।
-विशिष्ट अतिथिगण-मा. लोकसभा प्रतियासी हाजी फजलूरहमान-एमएलसी उमर अली खान जी-साजिद चौधरी जी-जिला अध्य्क्ष ऋषिपाल गौतम जी-ईशान अहमद अन्सारी-चौधरी आलिम जी-मजाहिर हसन मुखिया--मेहरबान मुखिया-सपा प्रवक्ता फैसल सलमानी-वरिस्ठ सपा नेता हाजी फिरोज आफताब जी-फरहाद गाडा जी--पूर्व सांसद नवाब मन्सूर अली के पुत्र साद अली खान- *सपा महा नगर अध्यक्ष आजम शाह बसपा महानगर अध्यक्ष फैजान उर रेहमान -छात्र सभा जिला अध्यक्ष फहाद सलीम जी-ईशान अहमद अन्सारी-उस्मान मुखिया-शुऐब अन्सारी-औसाफ़ भाई-पार्षदों में मंसूर बदर, शहज़ाद अहमद, फुरक़ाना, चौधरी शहज़ाद, आसिफ, सईद अहमद सिद्दीकी अरबी मदरसा, डॉक्टर अहसान-शहजाद-टीपू भाई-वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर-सपा पार्षद फजलुर्रहमान-मंसूर-राव महबूब-नुसरत साबरी जी-पार्षद मोहम्मद #शाहिद -पार्षद #नौशाद अहमद राजा -पार्षद #नूर आलम- औसाफ़ भाई-पार्षद हाजी गुलशेर-पार्षद नूर आलम जी-पार्षद इमरान सैफी जी-पार्षद #रिजवान (जोगी) पार्षद इरशाद (घोडा)- पार्षद पति अमजद इरशाद-चौधरी अब्दुल गफूर सहित बड़ी संख्या में बसपा-सपा-रालोद कार्यकर्ता मौजूद रहे!!||

0 Comments:
Post a Comment