चीफ ब्यूरो(पठानकोट) :- भूपिन्द्र सिंह
आज दीनानगर में गरीब जनता वर्क्स यूनियन की तरफ से और मिशन मोदी पीएम अगेन महिला मोर्चा की जनरल सेक्टरी बिंदिया की तरफ से दीनानगर में गरीब परिवार की एक बेटी की शादी गुरदासपुर स्थित लड़के से करवाई गई शादी की सारी देखरेख बिंदिया जी की अध्यक्षता में रही उन्होंने कहा कि समाज सेवा उनका कर्म है अतः इसी क्रम के चलते वह समाज में सुधारक कार्य करते रहेगी उनके साथ मौके पर उनके सहयोगी ज्योति, राजन कुमार, कालिया जी और दोनों परिवारों के परिजनों उपस्थित थे

0 Comments:
Post a Comment