सरना नहर के किनारे बैठे व्यक्ति की नहर में गिरने से हुई मौत।

रिपोर्टर(पठानकोट):- दीपक महाजन
सरना में शिव मंदिर के पास पड़ती नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।वहां मौजूद लोगों से बात करने पर पता चला कि यह व्यक्ति नहर किनारे बैठा हुआ था।इसकी माउत्के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है।अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक की आयु करीब 60 वर्ष है। फिलहाल, पुलिस ने सिविल अस्पताल में 72 घंटे के लिए लाश को रखवाया है, ताकि उसकी पहचान करवाई जा सके।
एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सरना अड्डा शिव मंदिर नहर के पास शव पड़ा है। मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि नहर के पास बैठा यह व्यक्ति बैठे-बैठे अचानक गिरकर लेट गया। लोगों ने उसे हिलाया तो वह मृत पाया गया। मृतक की जेब से 420 रुपए व सिगरेट मिली है। व्यक्ति की पहचान के लिए आसपास एरिया में पूछताछ की जा रही है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment