ना बना राम मंदिर न हुई गंगा साफ, पांच साल तक लोगों की भावनाओं से खेले मोदी : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर

 चीफ़ ब्यूरों ( हि.प्र ) :- संदीप शर्मा 
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा पर आरोप लगाया हैं कि उन्होंने अपने इस कार्यकाल में अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया । उनके सभी वायदे जुमले ही साबित हुए, जिसे वह खुद भी मानते हैं ।
शिमला जिला की चौपाल के नहांर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ना राम मंदिर ही बना और ना ही गंगा साफ हुई । भाजपा सैन्य बलों के पराक्रम पर भी अपनी राजनीतिक रोटीया सेंकने का पूरा प्रयास कर रही हैं । देश के ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा कर लोगों को गुमराह कर रही हैं । पिछले पांच सालों में देश में बेरोज़गारी बड़ी हैं हर साल दो करोड़ को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा ने रोजगार दिया नहीं बल्कि अपनी गलत नीतियों से वेरोजगारी का आंकडा बढ़ गया । कई उद्योग बंद हो गए । उद्योगीक विकास ठप हो गया । राठौर ने कहा कि अब देश मे बदलाव का समय आ गया हैं । लोग भाजपा और इस के जुमलों से मुक्त होना चाहतें हैं । उन्होंने लोगों से पार्टी की मजबूती के लिए डा. शांडिल को वोट देने की अपील करते हुए कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की ।
इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी डा.धनीराम शांडिल ने कहा कि वो सेना अधिकारी के तौर पर देश को अपनी सेवाएं दे चुका हूँ । सेना के पराक्रम पर भाजपा की राजनीति निदनीय हैं । सेना देश के लिए काम करती हैं न कि किसी पार्टी के लिए । कांग्रेस ने कभी भी सेनाओं के नाम पर न तो कभी वोट मांगा हैं और न ही कभी उन के नाम पर कोई राजनीति ।

डा. शांडिल ने लोगों से कांग्रेस की मजबूती के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर वो जीत कर केन्द्र में जाते हैं तो प्रदेश और क्षेत्र के विकास से पिछे नहीं हटेंगे । इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा, शिमला ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष यसंवंत छाजटा व कई अन्य पार्टी पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment