के.ल.म इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई की 12वीं परीक्षा के परिणाम लगभग शत प्रतिशत रहे

रिपोटर (पठानकोट) :- दीपक महाजन 
के.ल.म इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई के 12वीं परीक्षा के परिणाम लगभग शत प्रतिशत रहे। हर साल की अपेक्षा इस साल स्कूल के सीबीएसई बारहवीं कक्षा के परिणाम लगभग शत-प्रतिशत रहे।स्कूल के निदेशक श्रीमान सुरेंद्र महाजन ने कहा कि सभी अभिभावकों के साथ अध्यापकों की भी मेहनत रंग लाई है।निदेशक महोदय ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष श्रीवास्तव ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी लोगों को बधाई दी और स्कूल के टॉपर निखिल सिंह (नॉन मेडिकल) को मिठाई खिलाते हुए सभी बच्चों के सफल भविष्य के लिए भगवान से प्रार्थना की।प्रधानाचार्य महोदय ने बताया कि लड़कियों ने स्कूल में बाजी मारी और मनप्रीत कौर कमेटी ने स्कूल में टॉप किया है जबकि पायल ने कॉमर्स में टॉप करते हुए लड़कों को मात दी। सभी अध्यापकों ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य महोदय ने बताया सभी विषय में उच्चतम अंक 90% और कला विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके बच्चों ने स्कूल का गौरव बढ़ाया है।प्रधानाचार्य महोदय ने सीबीएसई टीम को बधाई देते हुए जल्दी परिणाम घोषित करने के लिए शुक्रिया अदा किया।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment