दिल्ली के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रदुषण दिल्ली की एक बड़ी चुनौती है। इसका हल तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और ट्रांसपोर्ट के आधुनिक तौर-तरीकों में है। पहले हजारों ट्रक उत्तर प्रदेश, हरियाणा या अन्य राज्यों में जाने के लिए दिल्ली की सड़कों से होकर जाते थे। ये जाम का कारण बनते थे, अब ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल बनने से वो ट्रक दिल्ली में बिना आए अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं।' पीएम ने केजरीवाल सरकार को नाकामपंथी मॉडल कहा। उन्होंने कहा कि देश बदलने आए थे, खुद ही बदल गए। नई व्यवस्था देने आए थे, खुद ही अव्यवस्था-अराजकता का दूसरा नाम बन गए। ये दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को ना कहते हैं और जो काम करने की कोशिश भी करते हैं, उसमें नाकाम रहते हैं।इन्होने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया और करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया।' पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का व्यक्तिगत टैक्सी की तरह इस्तेमाल किया उसका अपमान किया था। ये बात तब की है जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे और10 दिन की छुट्टियां मनाने निकले थे। राजीव गांधी के साथ छुट्टी मनाने वालों मे उनकी ससुराल वाले यानि इटली वाले भी शामिल थे। सवाल ये कि क्या विदेशियों को भारत के वॉरशिप पर ले जाकर तब देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया गया था?
Home
राज्य
दिल्ली में बोले मोदी-नामदार परिवार ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल निजी टैक्सी की तरह किया था
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 Comments:
Post a Comment