लोकसभा चुनाव के बचे आखिरी दो चरणों के मतदान के बीच विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। अब इस कड़ी में मध्य प्रदेश के रतलाम-झबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर भी शामिल हो गए हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए गुमनामसिंह दामोर ने देश के विभाजन के लिए जवाहर लाल नेहरू पर विवादित बयान दिया है। सभा को संबोधित करते हुए गुमान सिंह ने कहा है कि आजादी के समय अगर नेहरू जिद नहीं करते, तो इस देश के दो टुकड़े नहीं होते। मोहम्मद अली जिन्ना एक, वकील और एक विद्वान व्यक्ति, अगर उस वक्त फैसला लिया होता कि हमारा पीएम जिन्ना बनेगा, तो इस देश के टूकड़े नहीं होते।
दामोर के इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो जनसभा को संबोधित करते हुए यह बाते कहते हुए नजर आ रहे हैं। गुमानसिंह ने कहा कि अगर उस वक्त नेहरू जी के जिद की वजह से भारत के दो टुकडे हुए क्योंकि उस वक्त कांग्रेस में पीएम पद के कई दावेदार थे।
दामोर के इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो जनसभा को संबोधित करते हुए यह बाते कहते हुए नजर आ रहे हैं। गुमानसिंह ने कहा कि अगर उस वक्त नेहरू जी के जिद की वजह से भारत के दो टुकडे हुए क्योंकि उस वक्त कांग्रेस में पीएम पद के कई दावेदार थे।
0 Comments:
Post a Comment