हिमाचल में लोकसभा चुनावों के मतदान के लिए सिर्फ 12 दिन से बचे हैं, हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आखिरि चरण यानी 19 मई को होगें । जिसको लेकर चुनाव आयोग ने लगभग पुरी तैयारीयां कर ली हैं ।
आज शिमला में प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी दिवेश कुमार ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आयोग फाइनल वोटर लिस्ट तैयार कर चुका हैं तथा राजनीतिक दलों तथा उम्मीदवारों को भी ये लिस्टें मुहैया करवा दी गई हैं । प्रदेश में इस बार 1,52,390 मतदाता नए जुड़े हैं जो पहली बार मतदान करेंगें । इसकें साथ ही चुनावों को लेकर आयोग ने जानकारीयां दी हैं ।
* प्रदेश भर में कुल 45 उम्मीदवार चुवाव मैदान में हैं जिसमें से 11 कांगडा, 17 मंडी, 11 हमीरपुर और 6 शिमला संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहें हैं ।
* प्रदेश के कुल 25,57,464 पुरूष एंव 26,04,615 महिलाएँ मतदाता हैं
* प्रदेश में इसबार 7730 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें 7723 सामान्य और 7 सहायक मतदान केंद्र हैं ।
* सभी मतदान केंद्रों पर EVM तथा VVPAT मशीनों का प्रयोग होगा ।
* हर मतदान केंद्र पर गर्भवती महिलाओं और और वरिष्ठ नागरिकों ती सहायता के लिए 2 स्वयंसेवी मौजूद रहेगें ।
* मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि आयोग की कोशिश हैं कि प्रदेश के सभी मतदान केंद्र भूतल पर ही हो ।
* चम्बा के बड़े भंगाल मतदान केंद्र में वरिष्ठ नागरिक और विकलंगों के लिए सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा ।
* मंडी हिमाचल का ऐसा लोकसभा क्षेत्र हैं जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से ज्यादा हैं ।
* विकलांगों और वरिष्ठ नागरिकों को चुनाव आयोग के लिए वाहन की सुविधा भी देगा, जिसे पहले ही मोबाइल एप्प के द्वारा बुक करना आवश्यक हैं ।
* प्रदेश में पहली बार चुनाव आयोग सभी मतदाताओं को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र देगा ।
* निमंत्रण के साथ फोटो वोटर स्लिप भी घर घर दी जाएगी ।
* 12,25,147 घरों के लिए वोटर गाइड उपलब्ध किए गए हैं ।
* अब तक सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को 7 शिकायतें मिली, सभी पर आयोग द्वारा कार्यवाही कर ली गई हैं ।
* अभी तक प्रदेश चुनाव आयोग 21 लाख 88 हजार 565 रूपये की राशि और 1.29 करोड़ के ड्रग्स जब्त कर चूका हैं ।
* प्रदेश के सभी सरकारी विश्राम गृह अब राजनीतिक व्यक्ति बुक कर सकेंगे, वहां पर कोई बैठक या चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता, एंव चुनाव से 48 धंटे पूर्व विश्राम गृह खाली करने होगें ।
* सुरक्षा की दृष्टि से आयोग ने प्रदेश गृह विभाग से 3200 गृह रक्षकों की मांग की थी जिसमें से 1400 मुहैया करवाएं जा चुके हैं ।
आज शिमला में प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी दिवेश कुमार ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आयोग फाइनल वोटर लिस्ट तैयार कर चुका हैं तथा राजनीतिक दलों तथा उम्मीदवारों को भी ये लिस्टें मुहैया करवा दी गई हैं । प्रदेश में इस बार 1,52,390 मतदाता नए जुड़े हैं जो पहली बार मतदान करेंगें । इसकें साथ ही चुनावों को लेकर आयोग ने जानकारीयां दी हैं ।
* प्रदेश भर में कुल 45 उम्मीदवार चुवाव मैदान में हैं जिसमें से 11 कांगडा, 17 मंडी, 11 हमीरपुर और 6 शिमला संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहें हैं ।
* प्रदेश के कुल 25,57,464 पुरूष एंव 26,04,615 महिलाएँ मतदाता हैं
* प्रदेश में इसबार 7730 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसमें 7723 सामान्य और 7 सहायक मतदान केंद्र हैं ।
* सभी मतदान केंद्रों पर EVM तथा VVPAT मशीनों का प्रयोग होगा ।
* हर मतदान केंद्र पर गर्भवती महिलाओं और और वरिष्ठ नागरिकों ती सहायता के लिए 2 स्वयंसेवी मौजूद रहेगें ।
* मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि आयोग की कोशिश हैं कि प्रदेश के सभी मतदान केंद्र भूतल पर ही हो ।
* चम्बा के बड़े भंगाल मतदान केंद्र में वरिष्ठ नागरिक और विकलंगों के लिए सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा ।
* मंडी हिमाचल का ऐसा लोकसभा क्षेत्र हैं जहां पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों से ज्यादा हैं ।
* विकलांगों और वरिष्ठ नागरिकों को चुनाव आयोग के लिए वाहन की सुविधा भी देगा, जिसे पहले ही मोबाइल एप्प के द्वारा बुक करना आवश्यक हैं ।
* प्रदेश में पहली बार चुनाव आयोग सभी मतदाताओं को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र देगा ।
* निमंत्रण के साथ फोटो वोटर स्लिप भी घर घर दी जाएगी ।
* 12,25,147 घरों के लिए वोटर गाइड उपलब्ध किए गए हैं ।
* अब तक सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को 7 शिकायतें मिली, सभी पर आयोग द्वारा कार्यवाही कर ली गई हैं ।
* अभी तक प्रदेश चुनाव आयोग 21 लाख 88 हजार 565 रूपये की राशि और 1.29 करोड़ के ड्रग्स जब्त कर चूका हैं ।
* प्रदेश के सभी सरकारी विश्राम गृह अब राजनीतिक व्यक्ति बुक कर सकेंगे, वहां पर कोई बैठक या चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता, एंव चुनाव से 48 धंटे पूर्व विश्राम गृह खाली करने होगें ।
* सुरक्षा की दृष्टि से आयोग ने प्रदेश गृह विभाग से 3200 गृह रक्षकों की मांग की थी जिसमें से 1400 मुहैया करवाएं जा चुके हैं ।

0 Comments:
Post a Comment