चीफ ब्यूरो (हिमाचलप्रदेश) :- संदीप शर्मा 
कांगडा जिला के देहरा के अंतर्गत एक सरकारी महाविद्यालय के कर्मचारी के खिलाफ रिज़ल्ट का पता करवाने और पास करने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने की शिकायत छात्रा ने देहरा पुलिस थाने में दर्ज करवाई हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत मे ले लिया हैं । शिकायतकर्ता छात्रा ने 2018 में इसी काॅलेज से बीएससी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दी थी । छात्रा इस महाविद्यालय में किसी अन्य काॅलेज से माइग्रेशन करवाकर पढ़ने आई थी । छात्रा को बीएससी प्रथम व तीसरे सेमेस्टर का परिणाम किन्ही कारणों से विश्वविद्यालय से नहीं मिल पाया था । छात्रा ने कॉलेज कार्यालय के उक्त कर्मचारी से परिणाम न आने के बारे में पूछताछ की । इस पर आरोपित नें कहा कि परिणाम विश्वविद्यालय में रूका हैं और इसका पता भी वहीं चलेगा । इस दौरान आरोपित ने रात को फोन कर छात्रा से कहा कि वह उसके परिणाम का पता करवा देगा और पास भी करवा देगा । इस दौरान आरोपित ने यह भी शर्त रखी कि उसे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने होगें । पीडित को आरोपित ने कहा कि वह इससे पूर्व कॉलेज की कई छात्राओं को इसी तरह पास करवा चुका हुँ उधर डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया हैं । उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएँगी ।
कांगडा जिला के देहरा के अंतर्गत एक सरकारी महाविद्यालय के कर्मचारी के खिलाफ रिज़ल्ट का पता करवाने और पास करने की एवज में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने की शिकायत छात्रा ने देहरा पुलिस थाने में दर्ज करवाई हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत मे ले लिया हैं । शिकायतकर्ता छात्रा ने 2018 में इसी काॅलेज से बीएससी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा दी थी । छात्रा इस महाविद्यालय में किसी अन्य काॅलेज से माइग्रेशन करवाकर पढ़ने आई थी । छात्रा को बीएससी प्रथम व तीसरे सेमेस्टर का परिणाम किन्ही कारणों से विश्वविद्यालय से नहीं मिल पाया था । छात्रा ने कॉलेज कार्यालय के उक्त कर्मचारी से परिणाम न आने के बारे में पूछताछ की । इस पर आरोपित नें कहा कि परिणाम विश्वविद्यालय में रूका हैं और इसका पता भी वहीं चलेगा । इस दौरान आरोपित ने रात को फोन कर छात्रा से कहा कि वह उसके परिणाम का पता करवा देगा और पास भी करवा देगा । इस दौरान आरोपित ने यह भी शर्त रखी कि उसे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने होगें । पीडित को आरोपित ने कहा कि वह इससे पूर्व कॉलेज की कई छात्राओं को इसी तरह पास करवा चुका हुँ उधर डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया हैं । उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएँगी ।
0 Comments:
Post a Comment