बड़ी खबर : बिहार एसटीईटी की परीक्षा रद्द

बिहार

इस समय पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार एसटीईटी परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बिहार बोर्ड ने इसी साल 28 जनवरी को हुई परीक्षा में गड़बड़ी के मामलों को लेकर ये फैसला लिया है. एसटीईटी परीक्षा दोबारा कब होगी इसके बारे में अभी बोर्ड के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है.

बिहार एसटीईटी परीक्षा में 2 लाख 43 हजार 141 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. बोर्ड ने परीक्षा के फिर से आयोजन को लेकर सरकार को शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भेज दिया है. एसटीईटी की परीक्षा दोबारा कब ली जाएगी, इसके बारे में शिक्षा विभाग ही अंतिम फैसला लेगा. गौरतलब है कि अभी हाल ही में बिहार सरकार ने राज्य में 34 हजार पदों पर शिक्षक बहाली के लिए अधिसूचना जारी की थी. इस परीक्षा के रद्द होने का इस प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है.
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment