हुकम सिंह कुंवर ने आगामी पांच माह तक राजनीती से दूर रहकर सामाजिक काम करने का फैसला किया है

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड  
हल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी,अधिवक्ता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,  यूनिवर्सिटी सीनेट कोर्ट के मेंबर,पूर्व उत्तराखण्ङ सरकार के प्रवक्ता,हुकम सिंह कुंवर ने आगामी पांच माह तक राजनीती से दूर रहकर सामाजिक काम करने का फैसला किया है,कुंवर ने  कहा कि वर्तमान मै राजनीती के बजाय सामाजिक काम करने की जरूरत है,अगर अच्छा भी काम करो तो लोग उसको राजनैतिक चसमे से देखते है,सोशल मीडिया मै भी अव्यवहारिक कॉमेंट्स करने का चलन हो गया है,जनता की मांग उठाना सरकार का विरोध नहीं होता पर आजकल यह हो रहा है,मैंने अक्टूबर 2020 तक कोई भी राजनैतिक टिप्पणी  न करने ,किसी भी पार्टी के पक्ष विपक्ष मै मौन रखने का संकल्प लिया है,सामाजिक काम पहले कि तरह जारी रखूंगा,
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment