रिपोर्टर : निशांत (देहरादून)
एक ओर जहाँ बाजार 7 से 7 के अभी आदेश जारी हुए
वहीं व्यापारियों की दो टूक सुबह 7 से शाम 4 का समय पर्याप्त। डीएम से व्यापारियों ने मुलाकात कर अपना पक्ष रखकर मांग की। किसी भी हाल में बाजारों को खोलने का समय न बढाया जाए। केस बढ रहे है और बाजारों का समय और बढाया जा रहा है। व्यापारियों के परिवार के हितों को लेकर भी ये निर्णय लिया जाए। कोरोना काल में व्यापारियों ने एक मिसाल आखिरकार पेश कर दी। दून उघोग व्यापार मंडल अध्यक्ष सिदार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी दून की अलग अलग 100 से अधिक एशो एक मंच पर आई इस मसले पर
0 Comments:
Post a Comment