मुख्यमंत्रियों के लिए मुसबित खड़ी करने वाले समाचार प्लस के मालिक

अभिव्यक्ति न्यूज़ उत्तराखंड :
नैनीताल। मुख्यमंत्रियों के लिए मुसबित खड़ी करने वाले समाचार प्लस के मालिक /समाज सेवी व् वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा फिर एक बार सत्ता के लिए मुसीबत बन चर्चाओं में है। अब आपको याद होगा  दो मई को यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने 10 साथियों के साथ 3 इनोवा कारों में सवार होकर बद्रीनाथ यात्रा के लिए निकले थे उन्हें उत्तराखंड सरकार से यूपी के मुखिया योगी आदित्य नाथ के पितृ पूजन के नाम पर यह पास उत्तराखंड सरकार से जारी हुए थे पर अमनमणि को उनके साथियों के साथ कर्णप्रयाग से बैरंग वापस भेज दिया गया था। मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद मुनि की रेती पुलिस ने अमनमणि त्रिपाठी और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया पर उनकी गिरफ्तारी यूपी बार्डर नजीबाबाद पुलिस द्वारा पुलिस की गयी थी जिस पर भी सवाल उठे थे। पर उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने नैनीताल में पीआईएल डाल सरकार के लिए मुसीबत बन उभरे है। मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आज हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार, अपर सचिव ओमप्रकाश, 4 ज़िलों के डीएएम, विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत 21 पक्षकारों को नोटिस जारी किया है.  हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि जब भारत सरकार ने लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह के आवागमन और धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगाई गई थी तो कैसे अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने इनको किन परिस्थितियों में स्पेशल पास जारी किया गया और यात्रा की अनुमति प्रदान की गई? कोर्ट ने सभी पक्षकारों को तीन हफ्तों में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। उमेश कुमार समय -समय पर सरकार से सीधे टकराव करने वाले शख्सियत माने जाते है कई मुख्यमंत्रियों के लिए मुसीबतें खड़ी कर चुकें है अब एक बार फिर सरकार और उमेश कुमार आमने -सामने है देखना है कोर्ट इस मामले क्या निर्णय देती है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment