गोरखपुर के झंगहा इलाके में गोर्रा नदी के किनारे चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या के बाद फरार दोस्त मुकेश को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर हत्या के पर्दाफाश की कोशिश में जुटी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वह पीड़ित है, या साजिश में शामिल है या फिर उसने ही हत्या की।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। उधर दोनों मृतकों का शव आने के बाद सोमवार शाम को गांव के बाहर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। वे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा रही थी। इसी बीच सांसद प्रवीण निषाद के भाई भी पहुंच गए। सांसद के भाई और पुलिस के समझाने पर करीब 45 मिनट बाद शाम सात बजे जाम खत्म हो सका। जानकारी के मुताबिक, रामनगर करजहां निवासी कृष्णा और दिवाकर को गांव का ही मुकेश रविवार को बुलाकर ले गया था। झंगहा इलाके में शराब की दावत के दौरान ही दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और मुकेश मौके से फरार हो गया।
सोमवार को पुलिस ने मुकेश को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू करा दी क्योंकि वह घटना का चश्मदीद है। उधर सोमवार को गांव के आक्रोशित लोगों ने भाइयों का शव गांव पहुंचते ही जाम लगाकर आरोपितों के गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग शुरू कर दी। पुलिस की अब तक की जांच में मोतीरामअड्डा के पास हुए विवाद में ही हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मुकेश व अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया है। रामनगर करजहां निवासी चेचेरे भाइयों कृष्णा और दिवाकर को हमलावरों ने छह-छह गोलियां मारीं थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा को सीने में दो गोली मारी गई थी। एक गोली पार हो गई थी वहीं दूसरी फंसी हुई थी। इसके अलावा उसके हाथ में भी दो गोली मिली है। बाकी गोलियां पार हो गईं थीं। इसी तरह दिवाकर के सिर में तीन गोली मारी गई थी। दो गोलियां पार हो गईं थीं, एक गोली फंसी मिली। तीन गोलियां दिवाकर के हाथ में लगीं थीं। सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा ने बताया कि चचेरे भाइयों की हत्या के आरोपित मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। उधर दोनों मृतकों का शव आने के बाद सोमवार शाम को गांव के बाहर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जाम लगा दिया। वे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा रही थी। इसी बीच सांसद प्रवीण निषाद के भाई भी पहुंच गए। सांसद के भाई और पुलिस के समझाने पर करीब 45 मिनट बाद शाम सात बजे जाम खत्म हो सका। जानकारी के मुताबिक, रामनगर करजहां निवासी कृष्णा और दिवाकर को गांव का ही मुकेश रविवार को बुलाकर ले गया था। झंगहा इलाके में शराब की दावत के दौरान ही दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और मुकेश मौके से फरार हो गया।
सोमवार को पुलिस ने मुकेश को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू करा दी क्योंकि वह घटना का चश्मदीद है। उधर सोमवार को गांव के आक्रोशित लोगों ने भाइयों का शव गांव पहुंचते ही जाम लगाकर आरोपितों के गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग शुरू कर दी। पुलिस की अब तक की जांच में मोतीरामअड्डा के पास हुए विवाद में ही हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मुकेश व अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया है। रामनगर करजहां निवासी चेचेरे भाइयों कृष्णा और दिवाकर को हमलावरों ने छह-छह गोलियां मारीं थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा को सीने में दो गोली मारी गई थी। एक गोली पार हो गई थी वहीं दूसरी फंसी हुई थी। इसके अलावा उसके हाथ में भी दो गोली मिली है। बाकी गोलियां पार हो गईं थीं। इसी तरह दिवाकर के सिर में तीन गोली मारी गई थी। दो गोलियां पार हो गईं थीं, एक गोली फंसी मिली। तीन गोलियां दिवाकर के हाथ में लगीं थीं। सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा ने बताया कि चचेरे भाइयों की हत्या के आरोपित मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment