सूर्यग्रहण के सूतक काल में 16 घंटे बंद रहेंगे चारधाम

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड

उत्तराखंड में चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट सूतक काल में 16 घंटे बंद रहेंगे। आज रात दस बजे से मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। 21 जून को लगने जा रहे सूर्यग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले यानि 20 जून रात 10. 25 से शुरू हो जाएगा, जो रविवार दोपहर एक बजकर 53 मिनट तक रहेगा। इसके चलते चारों धामों के कपाट बंद रहेंगे। रविवार को दो बजे के बाद मंदिरों में साफ-सफाई की जाएगी। इसके बाद ही पूजा शुरू होगी। इस साल का पहला सूर्यग्रहण 21 जून को लगने जा रहा है, जो तीन घंटा 30 मिनट तक रहेगा। इस दौरान खाने-पीने की भी मनाही रहेगी। साथ ही चारधाम समेत मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल ने बताया कि इस ग्रहण से 20 जून शाम से सूतक काल शुरू हो जाएगा। वहीं, गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित और गंगोत्री मंदिर समिति सचिव दीपक सेमवाल ने बताया शनिवार की रात साढ़े नौ बजे से लेकर रविवार दोपहर दो बजे तक गंगोत्री धाम के कपाट बंद रहेंगे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment