ऊधम सिंह नगर (प्रतापपुर) निवासी किसान, गुरुसरण सिंह हुए 17लाख24 हजार की ठगी का शिकार

रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)
  ऊधम सिंह नगर जिले के ग्राम प्रतापपुर निवासी, 57 वर्षीय बुजुर्ग  बने साईबर क्राइम के  निवाले।
 खबरों के मुताबिक गुरुसरण सिह का खटीमा के ओरिएंटल बैंक में कई वर्षों से बचत खाता था। लेकिन पिछले एक वर्ष से व्यस्तता के चलते वो सिर्फ 7 हजार का लेनदेन ही कर पाए थे,

लेकिन बीती रोज जब वह बैंक में अपने खाते में लेनदेन करना चाहते थे तो, बैंक मैनेजर ने उन्हें 3 पासबुक पकड़ा दी, और पिछले 11 महीनों में लगभग 17 लाख के धन आहरण की बात कही तो बुजुर्ग के होश उड़ गए। होश संभालते हुए बुजुर्ग ने किसी भी प्रकार के लेनदेन से इंकार किया।

 स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बैंक मैनेजर और बुजुर्ग दोनो ने खटीमा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की। साईबर सेल अब मामले  कि गंभीरता से जांच करने में जुट गई है। अभी तक मिली  जानकारी के अनुसार हैकर ने बैंक एकाउंट को हैक करने के साथ साथ लेनदेन के समय मोबाइल में आने वाले SMS व OTP को बाईपास कर रखा था। जिससे Sms बुजुर्ग तक नहीं पहुंच पाते थे, और वह निश्चिंत थे।

अभिव्यक्ति न्यूज आपसे निवेदन करता है कि इस प्रकार के फ्रॉड से बचे और सतर्क रहे, अपने मोबाइल की निजी जानकारी कभी भी साझा ना करे, किसी भी प्रकार के ऐप जो play store में ना हो उसको अपने फोन  में रखने से बचे, फेसबुक में फ्रॉड लिंको को ना खोले, कोई भी आपसे एटीएम इत्यादि का ओटीपी या फिर पिन मांगता है तो ना दे, और सबसे महत्वपूर्ण अपने बैंक का विवरण समय समय पर बैंक जाकर लेते रहे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment