दिल्ली से 22 दिन पूर्व लौटे मृतक की ट्रुनर मशीन से जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी , जो हायर सेंटर हल्द्वानी में नेगेटिव पाई गई।

 रिपोर्टर :  विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)                      
     सोमवार को पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में विगत 11 जून को भर्ती एक मरीज जो लंबे  समय से फेफड़ों की
बीमारी से ग्रसित थे तथा विगत दिनों दिल्ली से लौटे थे, जिनके द्वारा 14 दिन का क्वारण्टाईन भी पूर्ण किया गया था।   
         उक्त व्यक्ति स्वास्थ्य खराब हो जाने पर 11 जून को जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन में भर्ती थे।जिनकी सोमवार को जिला चिकित्सालय में मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय में भर्ती होने के दिन ही 11 जून को उनकी  कोरोना जांच  हेतु सैम्पल  हल्द्वानी भेजा गया था जिनकी रिपोर्ट सोमवार देर सायं निगेटिव प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि पूर्व में उक्त ब्यक्ति की जांच ट्रूनेट मशीन द्वारा जिला मुख्यालय में की गई थी,जो पॉजिटिव प्राप्त हुई थी *जिसे पुनः पुष्टि  हेतु हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था,जो निगेटिव प्राप्त हुई*।
      उन्होंने अवगत कराया कि मृतक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार अपराह्न तक प्राप्त न होने के कारण एहतियातन अंत्येष्टि पूर्ण प्रोटोकॉल एवं मानकानुसार कराई गई।


Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment