वैश्विक महामारी कोरोना में जहां पूरा विश्व त्राहि त्राहि कर रहा है, लोग विवश और लाचार से नजर आ रहे है, ऐसे में असहाय,लाचार और कोरांटाइन सेंटर में रहे लोगो को लगातार 3 महीने से भोजन मुहैया कर करा रहा है रोटी बैंक

रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)

घोषित जिला डीडीहाट  के रोटी बैंक  द्वारा कोरोना महामारी के चलते लगातार विगत तीन माह से कोरनटाइन सेंटर में रह रहे लोगों और असहाय लोगो को डोर टू डोर निस्वार्थ भाव से भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

टीम के सभी सदस्य तेरा तुझको अर्पण वाली भावना के साथ बिना किसी मानदेय के कार्य कर रहे है, अभी तक धूप छाया बरसात चाहे कोई सा भी मौसम हो, रोटी बैंक के कर्मठ और जुझारू सदस्य लगातार काम में लगे रहते है। उनके जज्बे और जनहित की भावना के आगे कोई भी मुसीबत आड़े नहीं आयी,  समस्त नगरवासियों ने उनके कार्यों की जम के सराहना की है, और युवाओं के इस जब्जे को सलाम किया।

रोटी बैंक को तीन माह पूर्ण होने के अवसर पर अध्यक्ष संजू पंत जी और संरक्षक नवीन टोलिया जी ने बताया कि,  जब तक क्षेत्र कोरोना काल से उबर नहीं जाता तब  हम निस्वार्थ भाव से लगे रहेंगे, और अपने स्तर से कार्य करते रहेंगे और उन्होंने अपनी टीम के सभी कर्मठ युवा सदस्यों को कंधा से कंधा मिलाकर चलने धन्यवाद  किया,

रोटी बैंक के दिन रात जन सेवा में लगे रहने वाले कर्मठ सदस्य अध्यक्ष संजू पंत जी, संरक्षक नवीन टोलिया जी, प्रकाश बोरा, पवन टोलिया, दीपेश जगपांगी, कुशल कन्याल, खीम सिंह भंडारी,भुवन चंद्र अवस्थी, प्रहलाद टोलिया, हेम धपवाल, त्रिलोक मैनेजर, शेर राम, आदि है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय किशन भंडारी जी ने रोटी बैंक के कार्यों की सराहना की है, रोटी बैंक के 3 महीने पूर्ण होने पर  30 जून को अपने जन्मदिन के अवसर पर  मिस्टान वितरित करके सम्मानित करेंगे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment