आज विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति ने डॉ श्रीमती इंदिरा हिर्देश जी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी और 5 सूत्रीय मांग पत्र सौपा।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 
आज विवाह समारोह व्यापार संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा समिति के मुख्य संयोजक नवीन पांडे सन्नू सह संयोजक रूपेंद्र नागर जी के नेतृत्व में माननीय नेता प्रतिपक्ष डॉ श्रीमती इंदिरा हिर्देश जी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी और 5 सूत्रीय मांग पत्र सौपा।माननीय नेता प्रतिपक्ष जी के द्वारा व्यापारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए दूरभाष पर जिलाधकारी महोदय को व्यापारियों की समस्याओं पर समाधान कर अतिशीघ्र राहत प्रदान करने को निर्देश दिये।मांग पत्र सौपने वालों में हर्ष वर्द्धन पांडे, सुभाष कश्यप, भगवती प्रसाद जोशी,सोनू कश्यप, विजय बिस्ट,नरेंद्र जीत सिंह रूबी, उसान, शाहिद,गोपाल साउंड, जावेद, सुरेंद्र, राजेन्द्र, यशवंत रावत, अजय वर्मा आदि व्यापारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment