ग्राम पंचायत कंडोली में कृषि विभाग द्वारा परंपरागत कृषि योजना के अंतर्गत 96 किसानों को टेट्रा वर्मी बेड (वर्मी कंपोस्ट) दिए गए

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

ग्राम पंचायत  कंडोली  में कृषि विभाग द्वारा  परंपरागत  कृषि योजना के अंतर्गत 96 किसानों को  टेट्रा वर्मी बेड (वर्मी कंपोस्ट) दिए गए  और  एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट  श्री संदीप कुमार वर्मा जी द्वारा ट्रेनिंग दी गई और इस योजना का लाभ पूरे 5 वर्ष तक इन किसानों को मिलता रहेगा.. इस मौके पर ग्राम प्रधान श्री मुकेश कुमार जी क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमारी कंचन जी उप प्रधान श्री रोहित कुमार जी समाजसेवी श्री मुकेश रमोला जी समाजसेवी अनूप सेमवाल जी ग्राम पंचायत सदस्य गोपाल बिष्ट जी आदि उपस्थित रहे..



Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment