उत्तराखंड: पौड़ी के बीरोंखाल में मंगलवार देर रात हुआ सड़क हादसा

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

उत्तराखंड में पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक में मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा भेजा गया है। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है, घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार कल देर रात मारुति सुजुकी में 04 लोग सवार होकर पोखरा से मतगल की ओर जा रहे थे। पोखड़ा और मतगल के बीच में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखड़ा ले जाया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। मरने वालों में प्रीतम सिंह निवासी पोखरा, अनूप सिंह निवासी मतगल शामिल हैं, जबकि गंभीर रूप से घायलों में प्रेम सिंह और कृपाल सिंह दोनों ही मतगल के बताए जा रहे हैं। घटना किन कारणों से हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment