रिपोटर : वीजयसिंह जेठी (पिथौरागढ़)
जनकल्याण के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वर्गीय गुड्डू लाल साह शाह जी की पुण्य तिथि पर दीप जलाकर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
डीडीहाट के ग्रामसभा हाटथर्प में जब जब भी सामाजिक कार्यों की बात आती है , युवाओं के दिलो में स्वर्गीय गुड्डू लाल शाह जी का नाम आ ही जाता है।
गुड्डू शाह जी के द्वारा किए गए कार्य आज भी याद किए जाते है, किन्तु मात्र 32 साल की उम्र में अकस्मात निधन होने से डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र आज भी उनकी कमी महसूस करता है।
उन्होंने अपने सामाजिक जीवन में अनेक जनहित के कार्य किए। डीडीहाट के युवाओं में एक नई सामाजिक सोच उन्हीं की देन है, डीडीहाट विधानसभा के सबसे छोटी उम्र में प्रधान बनकर उन्होंने अनेक कार्य किए, चाहे वो मनरेगा के कार्य हो या कुछ और भले ही उनके पास कुछ ना बचता था लेकिन गरीब और जरूरतमंदो की मदद के लिए वो हमेशा तत्पर रहते थे। और *डीडीहाट धुव्र सेना* भी उन्हीं की देन है।
इसी क्रम में 25 जून को उनकी पुण्य तिथि पर युवाओं ने कोराना महामारी को ध्यान में रखकर नियमो का पालन करते हुए पूर्व चेयरमैन कवींद्र शाही,नवीन कफलीया,जीतेन्द्र कफलिया,समाजसेवी लवी कफलिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज शाह, डिप्टी एडवोकेट मनोज गोरकेला,मनोज भंडारी, सुनील शाह, ग्रीस चुफाल, प्रधान नीरज शाह ,सौरव शाह, नरेंद्र कुमार व धुव्र सेना के समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा 250 दीपक जलाकर उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित की।
जनकल्याण के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वर्गीय गुड्डू लाल साह शाह जी की पुण्य तिथि पर दीप जलाकर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
डीडीहाट के ग्रामसभा हाटथर्प में जब जब भी सामाजिक कार्यों की बात आती है , युवाओं के दिलो में स्वर्गीय गुड्डू लाल शाह जी का नाम आ ही जाता है।
गुड्डू शाह जी के द्वारा किए गए कार्य आज भी याद किए जाते है, किन्तु मात्र 32 साल की उम्र में अकस्मात निधन होने से डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र आज भी उनकी कमी महसूस करता है।
उन्होंने अपने सामाजिक जीवन में अनेक जनहित के कार्य किए। डीडीहाट के युवाओं में एक नई सामाजिक सोच उन्हीं की देन है, डीडीहाट विधानसभा के सबसे छोटी उम्र में प्रधान बनकर उन्होंने अनेक कार्य किए, चाहे वो मनरेगा के कार्य हो या कुछ और भले ही उनके पास कुछ ना बचता था लेकिन गरीब और जरूरतमंदो की मदद के लिए वो हमेशा तत्पर रहते थे। और *डीडीहाट धुव्र सेना* भी उन्हीं की देन है।
इसी क्रम में 25 जून को उनकी पुण्य तिथि पर युवाओं ने कोराना महामारी को ध्यान में रखकर नियमो का पालन करते हुए पूर्व चेयरमैन कवींद्र शाही,नवीन कफलीया,जीतेन्द्र कफलिया,समाजसेवी लवी कफलिया,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज शाह, डिप्टी एडवोकेट मनोज गोरकेला,मनोज भंडारी, सुनील शाह, ग्रीस चुफाल, प्रधान नीरज शाह ,सौरव शाह, नरेंद्र कुमार व धुव्र सेना के समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा 250 दीपक जलाकर उनकी याद में श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments:
Post a Comment