अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
कार्यक्रम का आयोजन रायपुर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री महेंद्र प्रताप सिंह "नेगी गुरुजी" द्वारा किया गया था।
रायपुर के समीपवर्ती क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं को ग्रामीण विकास युवा जन कल्याण समिति (पंजीकृत) द्वारा प्रमाण पत्र, भगवा पटका व पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रायपुर विधानसभा के 200 से अधिक परिवारों को सुखा राशन भी प्रदान किया गया।
सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर श्री एसके शुक्ला, गढ़वाली फिल्म घर जवाई के हीरो बलराज सिंह नेगी, श्री अमरजीत सिंह जी थानाध्यक्ष रायपुर, श्री दीपक पंवार जी चौकी इंचार्ज केसर वाला रायपुर एवं पुलिस स्टाफ, श्रीमती शिल्पा बहुगुणा प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाजसेविका देहरादून, श्रीमान अंकित रौथाण जी(प्रसिद्ध गढ़वाली लोक कलाकार), श्रीमान विनोद खंडूरी जी( प्रमुख स्वयंसेवी संगठन संचालक), श्री बलवीर सिंह रावत, मोहकमपुर से संतोष रावत जी एवं विनय नेगी जी,मियाँवाला से मनेंद्र सिंह बिष्ट जी, रायपुर से पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार जी, श्री सुशील जी, संजय पाल जी, श्रीमती पुष्पा थपलियाल जी, रोहित शाह जी, महेश सोनी जी, बसंत गुप्ता जी, संदीप मनवाल जी, अस्थल ग्राम सभा से सुभाष चमोली जी, डोभाल चौक से एडवोकेट देवेश शर्मा जी, शास्त्री नगर हरिद्वार रोड से श्री अमित नेगी जी, नेहरू कॉलोनी से श्री राजेंद्र रयाल जी, श्रीमान जागेश मंगाई जी, श्री नरेंद्र राणा जी,गौरव डंगवाल जी, वैभव श्रीवास्तव जी एवं धीरज गुप्ता जी, श्री वालेश गुप्ता जी, जितेंद्र जी, अजबपुर से श्री हिमांशु लखेडा जी, विनोद कपरवान जी एवं श्री शरद सजवान जी, सहस्त्रधारा रोड से हिमांशु नेगी जी एवं संजय जी, अपर राजीव नगर से संजय राणा जी, लोअर राजीव नगर से मनोज ज्याडा जी, अनुराग जगूड़ी जी एवं रवि रावत जी, गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र से विजय मिश्रा जी, आमवाला से श्री राजेंद्र नवानी जी, शिवलोक लाडपुर से श्री समय शर्मा जी एवं लक्ष्मी नारायण नवानी जी, बालावाला से श्री भरत सिंह नेगी जी एवं अनु पंवार जी, नथुवावाला से वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर कठेत जी, श्री अजय भट्ट, एवं सुरेश नेगी जी, सौड़ा द्वारा से श्रीमान विजेंद्र राणा एवं रोहित जडधारी जी, मालदेवता एवं द्वारा गांव से श्री मनोज पयाल जी, धर्मेंद्र चौहान जी एवं जोगेंद्र सिंह सोलंकी जी अन्य प्रमुख करोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन रायपुर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री महेंद्र प्रताप सिंह "नेगी गुरुजी" द्वारा किया गया था।
रायपुर के समीपवर्ती क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं को ग्रामीण विकास युवा जन कल्याण समिति (पंजीकृत) द्वारा प्रमाण पत्र, भगवा पटका व पुष्पमाला भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रायपुर विधानसभा के 200 से अधिक परिवारों को सुखा राशन भी प्रदान किया गया।
सम्मानित होने वाले कोरोना योद्धाओं में रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर श्री एसके शुक्ला, गढ़वाली फिल्म घर जवाई के हीरो बलराज सिंह नेगी, श्री अमरजीत सिंह जी थानाध्यक्ष रायपुर, श्री दीपक पंवार जी चौकी इंचार्ज केसर वाला रायपुर एवं पुलिस स्टाफ, श्रीमती शिल्पा बहुगुणा प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाजसेविका देहरादून, श्रीमान अंकित रौथाण जी(प्रसिद्ध गढ़वाली लोक कलाकार), श्रीमान विनोद खंडूरी जी( प्रमुख स्वयंसेवी संगठन संचालक), श्री बलवीर सिंह रावत, मोहकमपुर से संतोष रावत जी एवं विनय नेगी जी,मियाँवाला से मनेंद्र सिंह बिष्ट जी, रायपुर से पूर्व ग्राम प्रधान राजेश कुमार जी, श्री सुशील जी, संजय पाल जी, श्रीमती पुष्पा थपलियाल जी, रोहित शाह जी, महेश सोनी जी, बसंत गुप्ता जी, संदीप मनवाल जी, अस्थल ग्राम सभा से सुभाष चमोली जी, डोभाल चौक से एडवोकेट देवेश शर्मा जी, शास्त्री नगर हरिद्वार रोड से श्री अमित नेगी जी, नेहरू कॉलोनी से श्री राजेंद्र रयाल जी, श्रीमान जागेश मंगाई जी, श्री नरेंद्र राणा जी,गौरव डंगवाल जी, वैभव श्रीवास्तव जी एवं धीरज गुप्ता जी, श्री वालेश गुप्ता जी, जितेंद्र जी, अजबपुर से श्री हिमांशु लखेडा जी, विनोद कपरवान जी एवं श्री शरद सजवान जी, सहस्त्रधारा रोड से हिमांशु नेगी जी एवं संजय जी, अपर राजीव नगर से संजय राणा जी, लोअर राजीव नगर से मनोज ज्याडा जी, अनुराग जगूड़ी जी एवं रवि रावत जी, गोरखपुर डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र से विजय मिश्रा जी, आमवाला से श्री राजेंद्र नवानी जी, शिवलोक लाडपुर से श्री समय शर्मा जी एवं लक्ष्मी नारायण नवानी जी, बालावाला से श्री भरत सिंह नेगी जी एवं अनु पंवार जी, नथुवावाला से वरिष्ठ पत्रकार शूरवीर कठेत जी, श्री अजय भट्ट, एवं सुरेश नेगी जी, सौड़ा द्वारा से श्रीमान विजेंद्र राणा एवं रोहित जडधारी जी, मालदेवता एवं द्वारा गांव से श्री मनोज पयाल जी, धर्मेंद्र चौहान जी एवं जोगेंद्र सिंह सोलंकी जी अन्य प्रमुख करोना योद्धाओं को सम्मानित किया।
0 Comments:
Post a Comment