लद्दाख की गलवान घाटी में भारत चीन सीमा पर झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के सभी जवानों को काग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपुरा में कैन्डल जलाकर श्रधंजलि दी।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 


लद्दाख की गलवान घाटी में भारत चीन सीमा पर झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के सभी जवानों को काग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजपुरा में कैन्डल जलाकर श्रधंजलि दी।
इस मौके पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ,विषम परिस्थितियों में भी हमारी सेना दृढ़ विश्वास से देश की रक्षा में डटी है। यह हमारी सेना के युद्धकौशल और पराक्रम को दर्शाता है। हमें अपनी सेना के शौर्य पर पूरा भरोसा है मोदी सरकार को चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाने चहिये चाइना की हरकत माफी के काबिल नही चाइना जिस तरह से हिंदुस्तान की जमीन को हड़पना चाहता है उसे करारा जवाब देने के लिये भारत सरकार को सख्त कदम उठाना चहिये पूरा देश सरकार के हर कदम में एकजुटता के साथ खड़ा है। 
इस मौके पर भारती सेना जिन्दाबाद वीर शहीदों के जयकारों के जमकर नारे लगे।
श्रधंजलि अर्पित करने वालो में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू पंकज कश्यप सन्दीप यादव रामगोपाल कुम्हार सूरज मिस्त्री  सचिन राठौर आर्यन प्रजापति मुकेश सरकार थे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment