रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)
गंगोलीहाट क्षेत्र के जानेमाने शिक्षक तेज सिंह मेहरा जी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया ,
दिनांक 26 जून को दोपहर के समय तेज सिंह मेहरा अपने निजी वाहन uk 05 4197 से एक साथी के साथ जा रहे थे ,तभी gic रोड में गंगनाथ मंदिर के समीप उनका वाहन एक ट्रक से टकरा गया, जिसने उनको गंभीर चोट आयी और मौके पर ही उनका देहांत हो गया ,जबकि दूसरे यात्री को आंशिक चोट आयी है,जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।
समस्त गंगोलीहाटवासी दुखद खबर सुनते ही शोक की लहर में डूब गए! क्योंकि वर्षो से वो गंगोलीहाट में शैक्षणिक सेवा दे रहे थे, अब उनका अंतिम संस्कार विधिवत रूप से किया जाएगा।
गंगोलीहाट क्षेत्र के जानेमाने शिक्षक तेज सिंह मेहरा जी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया ,
दिनांक 26 जून को दोपहर के समय तेज सिंह मेहरा अपने निजी वाहन uk 05 4197 से एक साथी के साथ जा रहे थे ,तभी gic रोड में गंगनाथ मंदिर के समीप उनका वाहन एक ट्रक से टकरा गया, जिसने उनको गंभीर चोट आयी और मौके पर ही उनका देहांत हो गया ,जबकि दूसरे यात्री को आंशिक चोट आयी है,जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में चल रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।
समस्त गंगोलीहाटवासी दुखद खबर सुनते ही शोक की लहर में डूब गए! क्योंकि वर्षो से वो गंगोलीहाट में शैक्षणिक सेवा दे रहे थे, अब उनका अंतिम संस्कार विधिवत रूप से किया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment