फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट ने जनता से खा की चौरास देवप्रयाग विधानसभा का हिस्सा है और था और रहेगा आप निश्चित रहे

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 


देवप्रयाग विधानसभा की सम्मानित जनता को सादर प्रणाम आशा है कि आप सभी सपरिवार कुशलता पूर्वक होगे आप सभी कोविड 19महामारी के इस दौरे में सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के अनुरूप ही कार्य करें व अपना बचाव करे उत्तराखंड सरकार की हर कार्य पर उक्रांद की नजर है हम सिर्फ कानून का पालन कर रहे है राज्य को किसी भी नुकसान से बचाने का पुरजोर कोशिश कर रहे है लेकिन सरकार की हर जन विरोधी नीतियों का विरोध कानून के दायरे में रहकर कर रहे है चौरास देवप्रयाग विधानसभा का हिस्सा है और था और रहेगा आप निश्चित रहे आपकी भावनाओं के विरुद्ध कोई भी कार्य नही होगा यदि सरकार ना मानी तो पूर्व की तरह उग्र आंदोलन होगा.
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment