हल्द्वानी- जिलाधिकारी सविन बंसल के विशेष प्रयासों से अब आईवीआरआई मुक्तेश्वर लैब मे भी होगी कोरोना सैम्पल की जांच।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 
हल्द्वानी- जिलाधिकारी सविन बंसल के विशेष प्रयासों से अब आईवीआरआई मुक्तेश्वर लैब मे भी होगी कोरोना सैम्पल की जांच। श्री बंसल ने जनपद में कोविड 19 संक्रमित व्यक्तियों मे निरंतर बढोत्तरी होने उनकी जांच मे गति लाने हेतु निदेशक भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान मुक्तेश्वर को उनके संस्थान लैब में उपलब्ध मशीनों से कोविड 19 के सैम्पल जांच प्रारम्भ करने को पत्र लिखा था, जिस पर निदेशक आईवीआरआई मुक्तेश्वर ने आईसीएआर कृषि भवन नई दिल्ली में पशु स्वास्थ्य मुख्य वैज्ञानिक से अनुमति मांगी थी। मुख्य वैज्ञानिक डा0 ज्योति मिश्री द्वारा आईवीआरआई मे आईसीएमआर के निर्देशों के तहत लैबोरेट्री गाइडलाइन के अन्तर्गत कोविड-19 टैस्ट करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment