रिपोटर : विजयसिंह जेठी (पिथौरागढ़)
पिथौरागढ़ जिले में डीडीहाट, ओगला मोटरमार्ग आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है, रोड की हालत बहुत सी जगहों पर दर्दनाक है, जहां एक और प्रशाशन छोटी छोटी गलतियों पर आम जनता से भारी चालान वसूल कर जनता की जेब काटती नजर आती है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय प्रशाशन का सड़कों और कोई भी ध्यान नहीं है,
ओगला डीडीहाट मोटर मार्ग डीडीहाट शहर से कई मुख्य क्षेत्रों धारचूला , जेठीगांव, गर्खा, सिंगाली , जोरासी एवं दिल्ली धारचूला नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। और इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 24 घंटे बनी रहती है, #घोषित_जिले_डीडीहाट के सारे कामकाज इसी मार्ग से होते है, और जिला मुख्यालय तक पहुंचने का भी एकमात्र यही मार्ग है।
किन्तु सड़क की हालत अत्यधिक खराब है ,जगह जगह पर गड्ढे नजर आते है, निकास नालियों टूटी हुई है, कोचवे पर मालवा आया हुआ है, डामरीकरण उखड़ने के कारण बरसात होते ही कीचड़ में वाहन फस जाते है।
जिस कारण आए दिन दुपहिया और चौपहिया वाहन दुर्घटनग्रस्त होते है।
अभी बरसात का मौसम शुरू भी नहीं हुआ कि सड़क की हालत खराब हो चुकी है। जल्द ही सड़क पर कार्य नहीं किया गया तो बरसात के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देगी।
पिथौरागढ़ जिले में डीडीहाट, ओगला मोटरमार्ग आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है, रोड की हालत बहुत सी जगहों पर दर्दनाक है, जहां एक और प्रशाशन छोटी छोटी गलतियों पर आम जनता से भारी चालान वसूल कर जनता की जेब काटती नजर आती है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय प्रशाशन का सड़कों और कोई भी ध्यान नहीं है,
ओगला डीडीहाट मोटर मार्ग डीडीहाट शहर से कई मुख्य क्षेत्रों धारचूला , जेठीगांव, गर्खा, सिंगाली , जोरासी एवं दिल्ली धारचूला नेशनल हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। और इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 24 घंटे बनी रहती है, #घोषित_जिले_डीडीहाट के सारे कामकाज इसी मार्ग से होते है, और जिला मुख्यालय तक पहुंचने का भी एकमात्र यही मार्ग है।
किन्तु सड़क की हालत अत्यधिक खराब है ,जगह जगह पर गड्ढे नजर आते है, निकास नालियों टूटी हुई है, कोचवे पर मालवा आया हुआ है, डामरीकरण उखड़ने के कारण बरसात होते ही कीचड़ में वाहन फस जाते है।
जिस कारण आए दिन दुपहिया और चौपहिया वाहन दुर्घटनग्रस्त होते है।
अभी बरसात का मौसम शुरू भी नहीं हुआ कि सड़क की हालत खराब हो चुकी है। जल्द ही सड़क पर कार्य नहीं किया गया तो बरसात के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देगी।





0 Comments:
Post a Comment