जिला नैनीताल कोटाबाग में सड़कों का बुरा हाल

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार (कुमाऊं)







कोटाबाग क्षेत्र में मुख्य मार्गों एवं विभिन्न सरकारी कार्यालयों के समीप बाईपास मार्गों की बड़ी बुरी हालत हो चुकी है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ता कई बार शासन-प्रशासन से इस संदर्भ में गुहार लगा चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस है।

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप तो सड़क की इतनी बदतर हालत हो गई है कि आए दिन यहां सड़क दुर्घटना होती रहती है। इसके साथ साथ कोटाबाग कालाढूंगी मुख्य मार्ग की स्थिति भी बेहद चिंताजनक है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिनसे कभी भी कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है।


सामाजिक कार्यकर्ता ललित जोशी ने बताया कि शासन प्रशासन को इस संदर्भ में कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। यदि शीघ्र अतिशीघ्र सड़कों का डामरीकरण नहीं किया गया तो जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment