अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड
हल्द्वानी के गोजाजाली स्थित शिशु भारती विद्या मंदिर स्कूल मैं कुमाऊं के डीआईजी जगतराम जोशी जी का आज विदाई समारोह मंगल अभियान संस्था के द्वारा रखा गया था जिसमें की मंगल अभियान संस्था के द्वारा डीआईजी जगतराम जोशी जी को स्मृति चिन्ह स्वरूप गणेश की प्रतिमा प्रदान की गई आपको बताते चलें कि 30 जून को डीआईजी साहब की सेवा समाप्त हो रही है डीआईजी साहब ने अपने पूर्ण काल के सेवा में हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले का भी बहुत ही सरलता से नेतृत्व किया वह उसे संपन्न कराया अपने विदाई समारोह में उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए बताया कि उनके रिक्त स्थान को भरने के लिए जो भी आएंगे वह उनसे सीनियर ही आएंगे जिस प्रकार पुलिस में रहते हुए मैंने मानव सेवा की है हम सभी को भी मानव सेवा करते रहना चाहिए पुलिस की छवि ही पुलिस को अच्छा हुआ बुरा बनाती है
हल्द्वानी के गोजाजाली स्थित शिशु भारती विद्या मंदिर स्कूल मैं कुमाऊं के डीआईजी जगतराम जोशी जी का आज विदाई समारोह मंगल अभियान संस्था के द्वारा रखा गया था जिसमें की मंगल अभियान संस्था के द्वारा डीआईजी जगतराम जोशी जी को स्मृति चिन्ह स्वरूप गणेश की प्रतिमा प्रदान की गई आपको बताते चलें कि 30 जून को डीआईजी साहब की सेवा समाप्त हो रही है डीआईजी साहब ने अपने पूर्ण काल के सेवा में हरिद्वार में लगने वाले कुंभ मेले का भी बहुत ही सरलता से नेतृत्व किया वह उसे संपन्न कराया अपने विदाई समारोह में उन्होंने पत्रकारों से मुलाकात करते हुए बताया कि उनके रिक्त स्थान को भरने के लिए जो भी आएंगे वह उनसे सीनियर ही आएंगे जिस प्रकार पुलिस में रहते हुए मैंने मानव सेवा की है हम सभी को भी मानव सेवा करते रहना चाहिए पुलिस की छवि ही पुलिस को अच्छा हुआ बुरा बनाती है
0 Comments:
Post a Comment