ग्रामसभा रूंगडी (गनाई गंगोली पिथौरागढ़) में एक और वीर जवान देश के लिए शहीद

रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)



ग्रामसभा रूंगडी (गनाई गंगोली पिथौरागढ़) निवासी जवान #दीपक डसीला 6कुमाऊं रेजिमेंट पुत्र चंचल सिंह जम्मू कश्मीर में  सर्वोच्च सम्मान को प्राप्त।
जानकारी के अनुसार दीपक की पिछले साल ही शादी हुई थी ।और वो जम्मू में पोस्टेड थे।
खबर मिलते ही उनके गृह क्षेत्र और पूरे जिले में शोक की लहर है , अपने पीछे वो अपनी नवविवाहिता पत्नी और परिवार को छोड़ गए है।
मा भारती के लाल को नमन एवं वंदन ।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment