रिपोर्टर : सर्वेश कुमार (लालकुआं)
बीते दिनों बिन्दुखत्ता में हुई युवती कि मौत पर मृतका के परिवार वालों ने लगे गांव के ही युवक पर गम्भीर आरोप।
मृतका के परिजनों ने लगया गांव के युवक एवं उसके परिवार पर जहर देने का आरोप।
लालकुआ कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराकर लगया है गांव के युवक पर जहर देने का आरोप।
गांव के युवक पर मृतका के परिजनों ने युवती को घर से ले जाकर उसे जहर खिलाकर मारने का लगाया है आरोप।
बीते माह 16-05-20 की है घटना " सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के लिये कराई गई थी भर्ती" 18-05-20 को हुई युवती कि उपचार के दौरान मौत।
घटना के दो दिन बित जाने के बाद ही कोतवाली पुलिस में कार्रवाई की मांग को लेकर दर्ज कराई गई थी मृतका के भाई ने उक्त युवक के खिलाफ लिखित शिकायत।
मुतका के परिजनों ने कोतवाली पुलिस कि जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों से लगाई है गुहार।
मुतका कि मां एवं भाई ने कि पुलिस के उच्च अधिकारियों से कि जल्द से जल्द न्याय दिलाने कि मांग।
बीते दिनों बिन्दुखत्ता में हुई युवती कि मौत पर मृतका के परिवार वालों ने लगे गांव के ही युवक पर गम्भीर आरोप।
मृतका के परिजनों ने लगया गांव के युवक एवं उसके परिवार पर जहर देने का आरोप।
लालकुआ कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराकर लगया है गांव के युवक पर जहर देने का आरोप।
गांव के युवक पर मृतका के परिजनों ने युवती को घर से ले जाकर उसे जहर खिलाकर मारने का लगाया है आरोप।
बीते माह 16-05-20 की है घटना " सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के लिये कराई गई थी भर्ती" 18-05-20 को हुई युवती कि उपचार के दौरान मौत।
घटना के दो दिन बित जाने के बाद ही कोतवाली पुलिस में कार्रवाई की मांग को लेकर दर्ज कराई गई थी मृतका के भाई ने उक्त युवक के खिलाफ लिखित शिकायत।
मुतका के परिजनों ने कोतवाली पुलिस कि जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों से लगाई है गुहार।
मुतका कि मां एवं भाई ने कि पुलिस के उच्च अधिकारियों से कि जल्द से जल्द न्याय दिलाने कि मांग।

0 Comments:
Post a Comment