सभी पत्रकार संगठित हो तभी उत्पीड़न से बचा जा सकता है। श्रवण कुमार

चीफ ब्यूरो : सौरभ त्यागी  (उत्तर प्रदेश)

उरई जालौन पत्रकारों का उत्पीड़न प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है हाल ही में दिल दहलाने वाली घटना है जिनमें उन्नाव कानपुर मैं पत्रकारों की हत्या शासन प्रशासन को हत्यारे चुनौती दे रहे थे वही झांसी के मऊरानीपुर में तीन पत्रकारों के विरुद्ध  फर्जी मुकदमा लिखा जाना एक और चुनौती है ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद जालौन पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न की निंदा करती है वरिष्ठ पत्रकार शालिग्राम पांडे ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट होकर मुकाबला करना होगा जब हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधिही पत्रकारों के विरुद्धसमाचार छापे जाने से  खिन्न हो करफर्जी मुकदमा लगाएंगे तो फिर 

          अब सरकार के अंग होते हुए अपनी छवि  को क्षेत्र मैं सरकार के प्रति क्या दोहाई देंगे वरिष्ठ पत्रकार विष्णु बल्लभ चंसोलिया रामाआसरे त्रिवेदी ने सभी पत्रकारों का आवाहन किया कि सभी पत्रकार उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष के लिए एकजुट होकर कार्य करें जिला अध्यक्ष गंगाराम चौरसिया एवं महासचिव सुनील कुशवाहा नेकहा कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल मऊरानीपुर जाकर संपर्क करेगा यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी पत्रकार बड़े गुप्ता एवं नसीम सिद्दीकी ने कहा की पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न के लिए एकजुटता की आवश्यकता है मऊरानीपुर के पत्रकारों के साथ जनप्रतिनिधि द्वारा  लिखवाई गई फर्जी रिपोर्ट की निंदा करते हैं ।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment