अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड
वन क्षेत्राधिकारी गोला तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया है जिसमें हल्द्वानी स्टोन कंपनी के भूभाग में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है कोतवाली में प्रेषित पत्र में वन क्षेत्राधिकारी ने कहा है की हल्द्वानी स्टोन कंपनी के नाम वन विभाग द्वारा 8.9 हेक्टेयर वन भूमि 30 वर्षों के लिए लीज पर हस्तांतरित है वन क्षेत्राधिकारी के अनुसार हल्द्वानी स्टोन कंपनी के आसपास कुछ लोग जिसमें पूरन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह संतोष से पुत्र जोगिंदर सिंह जोगा सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह सोहन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह भोला सिंह पुत्र महेंद्र सिंह गुरदीप सिंह पुत्र चंदन सिंह कुलदीप सिंह पुत्र जीत सिंह सुखन सिंह पुत्र महेंद्र सिंह गुरदीप सिंह पुत्र गुलजार सिंह सतनाम सिंह पुत्र गुलजार सिंह मंगल सिंह पुत्र पूरन सिंह शिबू सिंह पुत्र कार्तिक के खिलाफ वन विभाग ने आरोप लगाया है कि वह एक षड्यंत्र के तहत हल्द्वानी स्टोन कंपनी को लीज दी गई भूमि में नाजायज पक्का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं और अतिक्रमणकारियों से स्टोन कंपनी के मालिकों को जानमाल का खतरा भी उत्पन्न हो गया है वन क्षेत्राधिकारी ने कोतवाल लाल कुआं से अनुरोध किया है कि हल्द्वानी स्टोन कंपनी के नियंत्रण आधीन वन भूमि पर उक्त आरोपी व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के प्रयास को विफल करने अथवा हटाने हेतु हल्द्वानी स्टोन कंपनी के निवेदन पर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करने का कष्ट करेंगे इसकी प्रतिलिपि डीएफओ हल्द्वानी को भी प्रेषित की गई है दूसरी ओर स्टोन कंपनी के मालिकों द्वारा गीता शर्मा के खिलाफ भी अतिक्रमण करने का आरोप लगाकर उचित कार्रवाई की पुलिस से मांग की है दूरगामी नयन एक्सक्लूसिव
Home
राज्य
वन क्षेत्राधिकारी गोला तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 Comments:
Post a Comment