देहरादून- चीन के विरुद्ध विभिन्न वर्गों मे दिनों-दिन रोष बढ़ता जा रहा है।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 
देहरादून- चीन के विरुद्ध विभिन्न वर्गों मे दिनों-दिन रोष बढ़ता जा रहा है। चीनी उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान देश के अनेकों क्षेत्रो मे देखने को मिल रहा है, इसी कड़ी मे देशप्रेम का सराहनीय उदाहरण देहरादून के होटल व्यवसायियों ने प्रस्तुत किया है। दून होटल ओनर्स एसोसिएशन ने किसी भी चीनी नागरिक को देहरादून के होटलों मे कमरा न देने का ऐलान किया गया है।

दून होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि भारत चीन सीमा पर हमारे सैनिकों को धोखे से शहीद करने वाले चीनियों की हम खुलकर खिलाफत करेंगे उन्होंने कहा कि दून होटल ओनर्स एसोसिएशन किसी भी चीनी को अपने यहां कोई भी कमरा नहीं उपलब्ध कराएगी।

साथ ही उन्होंने देशवासियों से भी अपील की है कि चीन द्वारा उत्पादित उनके सामानों का खुलकर बहिष्कार किया जाना चाहिए ताकि हिंदुस्तान की ताकत का अंदाजा चीन को हो सके हर भारतीय के दिल में यह घर कर जाना चाहिए कि हम अपने दुश्मनों के सामानों का वहिष्कार कर देश हित में अपना सहयोग देंगे
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment