रूद्रप्रयाग मे हनुमान मंदिर तोडते जेसीबी गुप्तकाशी जा कर गिर गई

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

आपको ज्ञात होगा दोस्तों ऑल वेदर रोड NH58 पर जो कार्य चल रहा है आज उसी कार्य के दौरान और रुद्रप्रयाग स्टेशन स्थित श्री हनुमान मंदिर को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया शर्म तब आती है जब आस पास रह रहे लोग भी तमाशा देख रहे थे |


अगस्त्यमुनि की बात होती तो अब तक तांडव कर दिया होता नगरवासियों ने क्योंकि अगस्त्यमुनि  में एकता है!
कोरोना गया तेल लगाने पर इस मंदिर का क्या कसूर था भाई
इतने युगों से रुद्रप्रयाग की शान को बढ़ाता ये मंदिर आखिर आज टूट कैसे गया जितने लोग वहां पर रहे होंगे उन्होंने  केवल तमाशा देखा या फिर उनको पैसों का लालच दिलाकर इस पौराणिक मंदिर को तोड़ा गया |


एक बार का जल प्रलय से कुछ सबक नहीं सीखा इन लोगों ने
सरकार दारू के ठेके खोलने में मगन है और रुद्रप्रयाग की जनता दारू पीने में अन्तर्ध्यान है.. यही उम्मीद है भाई आज शर्म आती है रुद्रप्रयाग वालों पर.अगर गैर हिन्दुओं का मंदिर होता तो अब तक लाशें बिछ चुकी होती लाशें.।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment