देहरादून, 18 जुलाई 2020 हरियाली पर्व हरेला के अवसर पर मसूरी रोड़ स्थित जंगल-मंगल में वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी, देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी एवं जंगल-मंगल डा0 योगी ऐरन ने वट वृक्ष लगाये।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

देहरादून, 18 जुलाई 2020 हरियाली पर्व हरेला के अवसर पर मसूरी रोड़ स्थित जंगल-मंगल में वन मंत्री डा0 हरक सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी, देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी एवं जंगल-मंगल डा0 योगी ऐरन ने वट वृक्ष लगाये।
      जंगल-मंगल में 1984 से हजारों पौंधे लगाये जा चुके हैं, जिसमें अकेले वट वृक्ष के ही 500 पेड़ यहां फलफूल रहे हैं। वन विभाग के सहयोग से जंगल-मंगल द्वारा 200 वट वृक्ष इस बार लगाये गये हैं। यह विश्व का एकमात्र स्थान है, जहां इतने वट वृक्ष कलस्टर के रुप में लगाये गये हैं। पूर्ण सम्भावना है कि यह स्थान वर्ष 2021 के गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में सम्मिलित होगा।
     इस अवसर पर जंगल-मंगल में वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों भी उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment