नई टिहरी:-कोरोना महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए 25 जुलाई शनिवार को जिला मुख्यालय सहित जनपदभर में सुमन दिवस सादगी के साथ मनाया

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड


नई टिहरी:-कोरोना महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए 25 जुलाई शनिवार को जिला मुख्यालय सहित जनपदभर में सुमन दिवस सादगी के साथ मनाया जाएगा। अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पूण्य थिति (सुमन दिवस) के अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्रातः 8:30 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागार परिसर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रदांजलि अर्पित की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कारागार परिसर/ पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पौध रोपण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्षो में सुमन दिवस के अवसर पर आमजन के प्रतिभाग, प्रभात फेरी, दौड़ प्रतियोगिताएं एवं स्वच्छ्ता आदि कार्यक्रमो के आयोजन भी होते रहे है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment