रिपोटर : विजय जेठी ( पिथौरागढ़)
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी होते हुए भी राष्टीय पार्टीयों को पीछे छोड़कर मात्र 1500 माननीय भंडारी दूसरे नंबर में रहे थे। मात्र 1500 वोटो से पीछे रहना यह दर्शाता है कि, घोषित जिला डीडीहाट की समग्र जानता किशन भंडारी जी के साथ खड़ी है। और वह परिवारवाद से परेशान होकर बदलाव चाहती है।
किशन भंडारी जी जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करते रहते है। चाहे लाकडाउन हो या बीता समय, भंडारी जी ने हमेशा ही जनता के लिए अपने निजी संसाधनों से कार्य किए हैं।
डीडीहाट नगर में आज तक पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। लेकिन किशन भंडारी जी ने समय समय पर अपने संसाधनों से पेयजल आपूर्ति कराई है। और लॉकडाउन से अभी तक अपने निजी संसाधनों से सेनिटाइजर मास्क ,गलब्ज, बाटने के साथ ही आम जानता को मूलभूत सुविधाएं दे चुके है।
विगत दिनों विपक्षी पार्टियों द्वारा 2017की ही तरह ही, ये भ्रामकता फैलाई जा रही थी कि, किशन भंडारी चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन भंडारी जी ने ध्वज जयंती माता दरबार कानालीछिना में संकल्प लेकर लाइव वीडियो के माध्यम से 2022 में चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है।
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी होते हुए भी राष्टीय पार्टीयों को पीछे छोड़कर मात्र 1500 माननीय भंडारी दूसरे नंबर में रहे थे। मात्र 1500 वोटो से पीछे रहना यह दर्शाता है कि, घोषित जिला डीडीहाट की समग्र जानता किशन भंडारी जी के साथ खड़ी है। और वह परिवारवाद से परेशान होकर बदलाव चाहती है।
किशन भंडारी जी जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निदान करते रहते है। चाहे लाकडाउन हो या बीता समय, भंडारी जी ने हमेशा ही जनता के लिए अपने निजी संसाधनों से कार्य किए हैं।
डीडीहाट नगर में आज तक पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। लेकिन किशन भंडारी जी ने समय समय पर अपने संसाधनों से पेयजल आपूर्ति कराई है। और लॉकडाउन से अभी तक अपने निजी संसाधनों से सेनिटाइजर मास्क ,गलब्ज, बाटने के साथ ही आम जानता को मूलभूत सुविधाएं दे चुके है।
विगत दिनों विपक्षी पार्टियों द्वारा 2017की ही तरह ही, ये भ्रामकता फैलाई जा रही थी कि, किशन भंडारी चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन भंडारी जी ने ध्वज जयंती माता दरबार कानालीछिना में संकल्प लेकर लाइव वीडियो के माध्यम से 2022 में चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है।
0 Comments:
Post a Comment