भारतीय जवान देव बहादुर (24) पुत्र शेर बहादुर जो कि लेह लद्दाख बॉर्डर पर तैनात थे, देश सेवा करते हुए शहीद हो गए ।

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार  (कुमाऊं)
किच्छा । गोरखा रेजीमेंट में तैनात किच्छा के गोरीकला निवासी भारतीय जवान देव बहादुर (24) पुत्र शेर बहादुर जो कि लेह लद्दाख बॉर्डर पर तैनात थे, देश सेवा करते हुए शहीद हो गए । वह वर्ष 2016 में 6/1 जीपी बैच में भर्ती हुए थे । शहीद के बड़े भाई किशन बहादुर देश की सेवा में भारतीय सेना में  ग्वालियर में तैनात हैं । शहीद देव बहादुर की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर छा गई । सूचना मिलते ही किच्छा के क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला शहीद देव बहादुर के घर पहुंचे । उन्होंने कहा यह गौरव की बात है कि किच्छा की धरती पर भारत माता  के लाल ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए, हालांकि यह बेहद दुख की घड़ी उनके परिवार के लिए हम सब के लिए है उनके परिवार के लिए पूर्ण क्षति है, लेकिन भारत माता सदैव अपने ऐसे पुत्रों पर गर्व करेगी, जो भारत माता की रक्षा के लिए, भारत माता के स्वाभिमान के लिए,  देश सेवा करते हुए अपनी जान देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, और इसीलिए देश दुनिया में हमारी सेना सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है । मैं शहीद जवान के चरणों में अपना श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शीश झुकाता हूं, साथ ही ईश्वर से यह कामना करता हूं कि शहीद जवान की आत्मा को शांति एवं परिवार को इस इस संकट की घड़ी में शक्ति प्रदान करे । उनके परिवार के साथ  पूरा देश, पूरी भारत सरकार, हम सब व उत्तराखंड सरकार परिवार के साथ है । उन्होंने शहीद देव बहादुर के नाम पर यह घोषणा की कि गौरी कला मार्ग जो कि आनंदपुरा नगला मार्ग से जुड़ता है, हल्द्वानी-किच्छा मार्ग को जोड़ता है, इस मार्ग का नाम शहीद देव बहादुर की स्मृति में एक भव्य गेट बना कर रखा जाएगा, ताकि  आने वाली पीढ़ियां,  नई जनरेशन, युवा, बच्चे और हम सब इससे प्रेरणा लें और भारत माता की रक्षा के लिए सदैव  अपने दुश्मन का खात्मा करें ।  
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment