हल्द्वानी। गत दिवस डाॅ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का आॅपरेशन होना था मगर दो घंटे बेहोशी के बाद भी चिकित्सक नही आया

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
हल्द्वानी। गत दिवस डाॅ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का आॅपरेशन होना था मगर दो घंटे बेहोशी के बाद भी चिकित्सक नही आने को गभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने घटना की जांच हेतु निदेशक कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम,नोडल अधिकारी डाॅ.सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज रोहित मीणा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। समिति में प्रबंध निदेशक केएमवीएम रोहित कुमार मीणा अध्यक्ष, उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली ऋचा सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी/आईडीएसपी नोडल डाॅ. बलवीर सिंह सदस्य होगे।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में हुई इस घटना में बरती गई लापरवाही संवेदनहीता एंव संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए जांच कर लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धितों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए स्पष्ट मंतव्य (आख्या) एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment