मुनस्यारी - बाल बाल बचे विधायक

रिपोर्टर- त्रिभुवन जोशी (पिथौरागठ मैन बाजार)

मुनस्यारी के विधायक हरीश धामी जी  आज आपदा ग्रस्त क्षेत्र लुमती से जैसे ही लौट रहे तो रास्ते मे पड़ने वाला नाला पार करते समय उनका पांव एकदम फिसल गया जिससे वो बहने लगे साथ मे अन्य लोगों ने दौड़ कर विधायक जी को उठाया लेकिन तब तक विधायक जी को चोटें लग गयी फिर उन्हें आर्मी के डॉ से इलाज कराया गया है वो अब ठीक हैं
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment