केवल सप्ताह मै दो दिन बाजार बन्द से काम नहीं चलेगा = कुंवर

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

प्रेस विज्ञप्ति,हल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि सप्ताह मै दो दिन बाजार बन्द करने से महामारी में नियंत्रण नहीं किया जा सकता है,कुंवर ने कहा कि व्यापारियों ने तब भी अपनी दुकानें महीनों बन्द रखी जब एक भी कोरो ना केस नहीं था,कुंवर ने कहा कि आज लोगों के पास रोज़ी रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है,सरकार व जिला प्रशाशन  lockdowan के साथ कोई ठोस  कार्ययोजना बनाने मै बिफल रही है,यही कारण रहा कि इधर बाजार चौपट होता गया उधर केस बढ़ते गए,कुंवर आज यहां देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की ऑनलाइन बैठक को संबोधित कर रहे थे,कुंवर ने आज  व्यापार मंडलों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि व्यापार मंडलों को गलत फेमी है की बाजार उनके इशारे मै खुल ता बन्द होता  है ,बाजार तो पुलिसबल के डंडे के बल पर बन्द होता खुलता है,यह व्यापार मंडलों की फुट के कारण है, प्रशासन इसी फूट का लाभ उठाता रहा है,कुंवर ने कहा कि अधिकांश व्यापारी नेताओं का   थोक किराना का काम है उनका माल खूब बिका,मरा तो छोटा दुकानदार,कुंवर ने कहा कि व्यापारी व दुकानदार अब किसी की सुनने की हालत मै नहीं है उसका धंधा चौपट ही गया है उसको तो राहत चाहिए,इस पर एक होकर लडने की आश्यकता है,अगर व्यापार मंडलों का यही रवैया रहा तो उनकी हालत खराब होगी कोई भरोसा नहीं करेगा,
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment