बद्रीनाथ मार्ग हुआ आज लामवद्ब

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
देहरादून। राज्य के जनपदों से ली गई सूचना के अनुसार कुमाऊं तथा गढ़वाल रेंज मैं पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी जनपदों में हल्की बारिश हो रही है।
चार धाम मार्गों की स्थिति निम्न वत है:
केदारनाथ मार्ग गौरीकुंड तथा फाटा के बीच जो बन्द था वह अब खुल चुका है।

बद्रीनाथ मार्ग लामबगढ़ पर जो बन्द था वह खुल चुका है।

यमुनोत्री मार्ग कुथनौर के पास अवरुद्ध हो गया है।
टिहरी में nh-58 तोताघाटी पर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है किंतु समय समय पर मलबा आने से अवरुद्ध हो जा रहा है।

पिथौरागढ़ में तवाघाट पांग्ला मार्ग गस्कू के पास तथा तवाघाट सोबला मार्ग खेत पर बंद है।
चंपावत द्वारा बताया गया है कि टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग सिंनयाडी तथा अमोडी के पास बंद है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment